आगरा(ब्यूरो)। यहां सभी का रेलवे अधिकारियों और स्काउट््स एंड गाइड्स के बच्चों ने स्वागत किया। शहर घूमने के लिए मोंटी पनेसर यहीं उतर गए। जोंटी रोड्स, सैयद किरमानी और ईश्वर पांडे ट्राफी लेकर आगे के लिए रवाना हो गए। मोंटी पनेसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, भारत विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार है। इस दौरान डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।

17 राज्यों में घूमेगी ट्रॉफी
ट्रॉफी पूरे देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जाएगी। क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचने के लिए 15 दिनों का कार्यक्रम बनाया गया है। भारतीय रेल ने लीजेंड्स लीग की इस यात्रा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।

पांच शहरों में होगा आयोजित
दूसरा संस्करण 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पांच शहरों रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में मैच खेले जाएंगे। पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा ङ्क्षकग्स और मौजूदा चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। छह टीमें इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट््स, अर्बन राइजर्स हैदराबाद, सदर्न सुपरस्टार्स, भीलवाड़ा ङ्क्षकग्स भाग लेंगी।