आगरा(ब्यूरो)। वहीं ताजनगरी का स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर अलर्ट हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है। अब कोरोना से बचाव और उपचार के लिए हम सभी ट्रेंड हो चुके हैैं। ऐसे बस सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोविड वार्ड तैयार
जेएन-1 ओमिक्रान का ही सब वेरिएंट है। इसमें भी मरीजों को बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी और पेट दर्द की समस्या हो रही है। आगरा में टूरिस्ट के आने की दृष्टि से यहां संक्रमण फैलने की आशंका हो सकती है। ऐसे में आगरा का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज में इसके लिए 65 बेड और जिला अस्पताल में 20 बेड तैयार किए गए हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन के एमसीएच ब्लॉक में 65 बेड तैयार किए गए हैं। इसमें वेंटीलेटर की भी सुविधा है, मरीज आने पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की रोस्टर से डयूटी लगाई जाएगी। यदि जरूरत पड़ेगी तो बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ। अनीता शर्मा ने बताया कि 20 बेड तैयार हैं, अभी यहां सामान्य मरीज भर्ती हैं। कोरोना के मरीज आने पर वार्ड को खाली कराकर इनमें कोविड मरीजों को एडमिट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है। कोरोना सस्पेक्ट मरीजों की आरटीपीसीआर की जांच एसएन के माइक्रोबायोलाजी विभाग में की जाएगी। इसके लिए आरटीपीसीआर किट की मांग की गई है।
सर्दी में रहें सावधान
सर्दी का मौसम है। ऐसे में हर किसी को सर्दी-जुकाम, खांसी व बुखार हो रहा है। कुछ मरीजों की सांस भी फूल रही है। ऐसे में मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ। जीवी सिंह ने बताया कि इस वक्त वायरल भी चल रहा है। वायरल संक्रमण और कोरोना के लक्षण एक जैसे हैं। बुखार ठीक न होने, सांस लेने में परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं। उनकी सलाह पर कोरोना की जांच भी कराएं, ताकि पता चल सके कि कोरोना का संक्रमण तो नहीं है।
जीनोम सीक्वेंसिंग को भेजे जाएंगे सैैंपल
कोरोना के नए सब वेरिएंट का पता लगाने के लिए कोविड मरीजों की जांच की जाएगी। उनके जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैैंपल लेकर लखनऊ में भेजे जाएंगे। लखनऊ में एसजीपीजीआई में जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच की जाएगी।
रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी पर होगी जांच
आगरा टूरिस्ट सिटी है। यहां पर रोजाना हजारों टूरिस्ट आते हैैं। ऐसे में यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर है। इसलिए आगरा में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि पर कोविड मरीजों की जांच की जाएगी। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एहतियातन रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच शुरू कराई जाएगी।
कोरोना वायरस के केस देशभर में बढ़े हैैं। ऐसे में आरटीपीसीआर जांच शुरू की जाएगी। रेलवे व बस स्टैैंड पर भी जांच शुरू की जाएगी।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए हम तैयार हैं। इसके लिए एमसीएच विंग में 65 बेड का कोविड वार्ड तैयार कराया गया है।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी
वायरल और कोरोना के लक्षण एक जैसे हैैं। इसलिए सावधान रहें। बुखार न उतरे तो डॉक्टर से सलाह ले लें। जरूरत पडऩे पर जांच कराएं।
- डॉ। जीवी सिंह, कोविड वार्ड प्रभारी
इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं सावधान
- बुखार
- सांस लेने में परेशानी
- पेट दर्द
यह बरतें सावधानी
- अच्छा भोजन करें
- अपनी इम्युनिटी को अच्छा बनाए रखें
- खांसी-जुकाम है तो मास्क पहनें
- तबियत खराब है तो डॉक्टर को दिखाएं