आगरा (ब्यूराे)। इस दौरान आतंकी गतिविधि को नाकाम किया गया। ताजमहल के दशहरा घाट और महताब बाग में एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विकास कुमार के साथ पुलिसकर्मी हथियारों के साथ पोजिशन में नजर आए, तो वहीं किसी भी आतंकी गतिविधि को नाकाम करने के लिए हुए इस अभ्यास में पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य फोर्स के जवान भी मौजूद रहे।
ताजमहल के पास हथियारों के साथ दौड़े जवान
पैराशूट से छलांग का मामला आया था सामने
पिछले दिनों ताजमहल की बाहर की परिधि में पैराशूट से छलांग का मामला सामने आया था, इससे पहले ड्रोन से फोटो लेने का मामला भी चर्चा में रहा। ताज सुरक्षा के यलो और रेड जोन में निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए थे। इस दौरान आईजी नचिकेता झा, डीएम नवनीन चहल, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विकास कुमार, के साथ सीओ ताज सुरक्षा, थाना प्रभारी के साथ फोर्स भी मौजूद रहा। इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ताजमहल के पास हथियारों के साथ दौड़े जवान