आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के प्रोफेसर डॉ। नीरज यादव ने बताया कि इस वक्त बच्चों में वायरल फीवर की शिकायत बढ़ी है। उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार के साथ बॉडी में दर्द, खांसी, गले में खराश की शिकायत हो रही है। कुछ छोटे बच्चों में वायरल के साथ डायरिया की भी शिकायत देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस वक्त मरीज में मिल रहे लक्षण ऐसे हैैं कि वायरल और कोरोना वायरस में अंतर कर पाना मुश्किल हो रहा है। मरीज की जांच कराने पर ही इसकी पुष्टि हो पा रही है। बच्चों में वायरल बुखार के साथ-साथ टायफाइड, पीलिया, निमोनिया की भी शिकायत आ रही है।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ। एके अग्रवाल ने बताया कि बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सब्जियां, फल आदि अच्छी तरह धोने के बाद इस्तेमाल करें। उमस भरी गर्मी से बचने के लिए पानी पीते रहें। कभी तेज धूप निकलने तो कभी बूंदाबांदी होने से तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। इसका असर शरीर पर पड़ता है। उमस भरी गर्मी में जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। धूप से बचने के छाते का इस्तेमाल करें। खानपान पर विशेष ध्यान दें। इस समय फास्ट फूड से दूर रहें।


इन दिनों वायरल संक्रमण के साथ-साथ पीलिया, टायफाइड के मरीज भी आ रहे हैैं। ऐसे में स्वच्छ पानी ही पिएं। बुखार तेज आए तो पट्टïी रखें और डॉक्टर को दिखाएं।
- डॉ। नीरज यादव, बाल रोग विशेषज्ञ

बारिश के बाद संक्रामक रोग और मच्छर जनित रोग होने का खतरा रहता है। ऐसे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और खाने पीने पर ध्यान दें।
- डॉ। एके अग्रवाल, सीएमएस जिला अस्पताल