आगरा। शहर की रोड पर बिना परमिट, ओवर लोडिंग, 15 वर्ष पुराने, बीमा की डेट समाप्त हो गई है ऐसे तमाम प्रकार के वाहन जैसे ही कैमरे की नजर में आएंगे। उनका चालान कट जाएगा। आईटीएमएस कैमरे की नजर मेें आते ही ऑटोमेटिक चालान हो जाएगा। आरटीओ के सॉफ्टवेयर सारथी से स्मार्ट सिटी के सॉफ्टवेयर को कनेक्ट करने का काम चल रहा है।
वाहन चोरी पर भी लगाम
इस व्यवस्था के लागू होने पर शहर में वाहन चोरी पर भी लगाम लग सकेगी। वाहनों की फीडिंग का काम चल रहा है। कहां से वाहन चोरी हुआ। कितनी बार रोड पर वाहन गुजरा किन चौराहों से पास हुआ कैमरे से ऐसे वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी।
5 हजार से ज्यादा फीडिंग
अभी तक 5 हजार से ज्यादा वाहनों को सॉफ्टवेयर में फीड किया जा चुका है। अभी वाहनों की डिटेल को फीड करने को काम किया जा रहा है। अभी तक 289 ऑटो का चालान किया गया है। 103 परमिट को कैंसिल किया गया है.4 हजार 370 ऐसे वाहनों को नोटिस दिया गया है। जो 15 वर्ष की मियाद पूरी कर चुके हैं। फिर भी संचालित किए जा रहे थे। आरटीओ ने बताया कि सॉफ्टवेयर के लिंक होते ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे वाहनों पर रखी जाएगी नजर
- किसी वाहन की एनओसी कहीं दूसरे जिले की है शहर में दौड़ रहा है।
- परमिट समाप्त होने के बाद भी रोड पर वाहन को संचालित किया जा रहा है।
- 15 वर्ष पूरे कर चुके वाहन,रोड पर संचालित तो नहीं हो रहे।
- जिन वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट पूरे नहीं है। मानकों के दरकिनार कर संचालित किया जा रहा है।
- ऐसे वाहन जो सरेंडर होने के बाद भी संचालित किए जा रहे हैं। सरेंडर करने पर टैक्स नहीं देना होता।
- ऐसे वाहन जिनके बीमा का टाइम समाप्त हो चुका है।
- जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है।
- ऐसे वाहन जो ओवरलोड होकर दौड़ रहे हैं।
- ऐसे ऑटो जिनके परमिट समाप्त हो चुके हैं।
- ऑटो का देहात का परमिट हो और शहर में संचालित किए जा रहे हैं।
फैक्ट फिगर
- कुल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए- 1340
- एक्टिवेट कैमरे- 1000
- कुल पीए पब्लिक एड्रेस सिस्टम-43
- कुल पैनिक बटन- 43
- कुल ट्रैफिक लाइट- 63
वाहनों की फीडिंग की काम किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रुम से आरटीओ के सॉफ्टवेयर सारथी समेत अन्य से कनेक्ट होने पर प्रत्येक वाहन की गतिविधि पर नजर रहेगी।
आनंद मेनन, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्मार्ट सिटी