आगरा(ब्यूरो) । सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर माह के चारों रविवार को और दिसंबर माह के प्रथम व द्वितीय रविवार को आयोजित मेले के दौरान 17232 मरीजों को उपचार मिल चुका है। इसमें 7115 पुरुष, 7459 महिलाओं और 2668 बच्चों को उपचार दिया गया। इसमें 1386 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए। 178 लोगों का हेपेटाइटिस बी का टेस्ट किया गया। इसमें सात लोगों में हेपेटाइटिस बी की पुष्टि हुई।
लीवर भी आ रहा चपेट में
डीपीएम (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि डेढ़ महीनों में इन मेलों में 85 मरीजों की आंखें जांच की गईं। 428 मरीजों का बुखार का उपचार किया गया। 271 मरीजों की मलेरिया किट से जांच की गई, इसमें किसी को भी मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, मेलों के दौरान 48 मरीजों की डेंगू की भी जांच की गई लेकिन किसी में डेंगू नहीं मिला। मेलों में आए 232 मरीजों को लीवर संबंधी समस्या थी, वहीं 1478 मरीजों ने सांस संबंधी समस्या के बारे में बताया, 1519 मरीजों को पेट संबंधी समस्या थी। 2910 मरीजों को दाद, खाज, खुजली (चर्मरोग) की समस्या होने पर उपचार दिया गया। इन मेलों के दौरान 106 टीबी संभावित मरीज मिले। 368 मरीजों को एनीमिया, 170 मरीजों को हाइपरटेंशन का उपचार दिया गया। 41 कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके उपचार के लिए समुचित कार्रवाई की गई।
सीरियस मरीज को किया रेफर
जीवनीमंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ। मेघना शर्मा ने बताया कि सीएम आरोग्य मेले में उनके पास नगला धनी निवासी 26 वर्षीय मरीज पिंकी आईं। उनके गले में काफी दिन से गांठ थी, इस कारण उन्हें रोज रात को बुखार आ जाता था। परीक्षण के बाद हमने मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पर जाकर उनकी ट्यूबरकुलोसिस सहित अन्य जांच की गई। अभी उनका उपचार किया जा रहा है।
प्रत्येक रविवार को जिले के 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन होता है। बीते डेढ़ माह में 17 हजार मरीजों को उपचार दिया जा चुका है।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
बीते 6 रविवार को लगे स्वास्थ्य मेले में आए मरीज
17232 - कुल मरीज
7115 - पुरुष
7459 - महिला
2668 - बच्चे
1386 - गोल्डन कार्ड बने
178 - हेपेटाइटिस बी टेस्ट हुए
07- में हेपेटाइटिस बी की पुष्टि हुई
85 - मरीजों की आंखें जांच की गई
428- बुखार के मरीज
271 - मलेरिया जांच हुई
48 - डेंगू जांच हुई
232 - लिवर के मरीज
1478 - सांस के मरीज
1519 - पेट के मरीज
2910 - त्वचा रोगी
368- एनीमिया के मरीज
170 - हाइपरटेंशन के मरीज