आगरा(ब्यूरो)। टीम ने बिहारीपुर के राजेंद्र पुत्र महावीर सिंह के घर पर छापा मारा। टीम पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। टीम ने मकान से बड़ी मात्रा में नकली दूध टंकियों में बरामद किया। मौके पर पहुुंची खाद्य विभाग की टीम ने मौके से राजेंद्र के भाई मुकेश को नकली व जहरीला दूध बनाते पकड़ लिया। मौके से 650 लीटर दूध बरामद हुआ। जिसे तत्काल नष्ट कराया गया। असिस्टेंड कमिश्नर फूड्स अखिलेश गुप्ता व अमित सिंह ने टीम का नेतृत्व करते हुए छापा मारा।

गवाही को नहीं हुआ कोई तैयार
एफडीआई के छापे के दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। जब टीम के अधिकारियों ने लोगों से गवाह बनने के लिए कहा तो कोई भी तैयार नहीं हुआ। गवाही के नाम पर लोग इधर-उधर झांकने लगे।

नकली दूध में पड़े थे कीड़े, मक्खी, मच्छर
एफडीआई अधिकारियों के अनुसार जब्त किया गया नकली दूध पीने लायक नहीं था। उसमें मक्खी, मच्छर और कीड़े पड़े हुए थे। दूध और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थों के सैम्पल लेने के बाद दूध को बहा दिया गया।

ये चीजें हुईं बरामद
छापे में साढ़े छह कुंतल नकली बना हुआ दूध के अलावा माल्टोड्रेक्शाट्रिन पाउडर, रिन्जी ब्रांड लिक्विड का डिब्बा, 5 किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल व लाला के में चार किलो अज्ञात रसायन बरामद हुआ।

बंद था रेलवे फाटक
गांव बिहारीपुर में एफडीआई टीम को लम्बा चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ा। दरअसल बिहारीपुर रेलवे फाटक पर काम चल रहा था। वहीं मालगाड़ी ट्रेन भी खड़ी हुई थी। इसके चलते टीम को काफी घूमकर बिहारीपुर गांव पहुंचना पड़ा।

ये अधिकारी थे टीम में शामिल
एफडीआई की छापामार टीम में सहायक खाद्य अधिकारी सुरक्षा शैलेन्द्र पांडेय, बसंत गुप्ता, राम प्रकाश गंगवार, त्रिभुवन नारायन, सुरेन्द्र गौड़ और पूनम शामिल थीं।