थाना सदर.
पुलिसकर्मी ने रिसीव किया सीयूजी
थाना सदर में मोबाइल फोन गुम होने के लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था, इसमें थाने पहुंचने पर कार्यालय में कल आने की बात कही गई। बताया गया कि भीम नगरी को लेकर शहरभर का पुलिस फोर्स सुरक्षा में व्यस्त है, ऐसे मेें अधिकारी भी बिजी हंै, फरियादी द्वारा इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा फोन से संपर्क करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मी द्वारा फोन उठाते हुए साहब के बिजी होने की बात कही। ऐसे में दूसरे फरियादियों को भी मायूस लौटना पड़ रहा है।

थाना शाहगंज
अभी फोर्स नहीं है फिर आना
थाना शाहगंज क्षेत्र में एक अधिवक्ता की पत्नी से पड़ोसी द्वारा अभद्रता की गई, इसकी शिकायत अधिवक्ता द्वारा थाना प्रभारी से की, दूसरी बार थाने जाने पर थाना प्रभारी से भी उनकी मुलाकात हो गई। उनके द्वारा समस्या को सुना गया और थाने में फोर्स नहीं होने की असमर्थता जाहिर की गई। इसके बाद उनको सोमवार को आने के लिए कहा गया है। ऐसे में अधिवक्ता भी संतुष्ट नजर आए और सोमवार को आने के लिए सहमति व्यक्त की।

थाना सिकंदरा
घंटों इंतजार कर लौट रहे फरियादी
इन दिनों थाना सिकंदरा में कंप्लेन लेकर आने वाले फरियादियों को इंतजार कर वापस लौटना पड़ रहा है। थाने में शिकायत लेकर आने वाले जब कार्यालय में पहुंचते हैं तो साहब के नहीं होने का हवाला दिया जाता है, इससे वह थाना परिसर में बैठक संबंधित अधिकारी से मिलने के लिए इंतजार करते है, नहीं आने पर मायूस होकर लौट जाते हैं, ऐसे में अगर संबंधित अधिकारी से मुलाकात हो भी जाए तो फोर्स नहीं होने का हवाला दिया जाता है।

थाना एत्माद्दौला
नहीं उठता साहब का फोन
रामबाग क्षेत्र में दो ऑटो चालक और स्टेंड संचालक के बीच मारपीट हो गई, ऐसे में भीड़ द्वारा थाना प्रभारी को फोन कर विवाद की जानकारी देने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठने पर सूचना थाने तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में शासन से स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं कि किसी भी स्थिति में अधिकारियों का सीयूजी फोन उठाना अनिवार्य है, ऐसे में थाना प्रभारी द्वारा शासन से जारी आदेशों की अनदेखी की जा रही है।


शहर में होने वाले गंभीर मामलों पर अधिक फोकस किया जाता है, ऐसे में पुलिस फोर्स को भी शिफ्ट किया जाता है, छोटी-मोटी कंप्लेन के लिए समय दिया जाता है, वहीं कंप्लेन की जांच के बाद भी कोई एक्शन लिया जाता है।
विकास कुमार, एसपी सिटी