दोपहर में कई बार छाए बादल
मंगलवार को सुबह तेज धूप निकली। दोपहर में कई बार बादल छाए। शाम को भी आसमान में एक बार फिर घने बादल छा गए, लगा कि तेज बारिश होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिनभर लोगों को उमस भरी गर्मी से दोचार होना पड़ा। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा।
3 जून तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को कई स्पेल में बारिश तो शुक्रवार और शनिवार को अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। इससे टेम्प्रेचर में भी गिरावट देखने को मिलेगी। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35 डिग्री से कम तो मिनिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है।
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 36.8 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर 26.3 डिग्री सेल्सियस
इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर वेदर फोरकास्ट
28 जून 27 36 बादल छाए रहेंगे, एक से दो स्पेल में बारिश की संभावना
29 जून 28 36 बादल छाए रहेंगे, एक से दो स्पेल में बारिश की संभावना
30 जून 26 31 बादल छाए रहेंगे, कई स्पेल में बारिश की संभावना
एक जुलाई 27 33 बादल छाए रहेंगे, कई स्पेल में बारिश हो सकती है
2 जुलाई 27 35 बादल छाए रहेंगे,, बारिश की संभावना
3 जुलाई 27 36 बादल छाए रहेंगे,, बारिश की संभावना