आगरा। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सट्टेबाजों की घेराबंदी की। पिछले दिनों शहर में आईपीएल की सट्टेबाजी का काम जोर-शोर से चल रहा था, शनिवार को लोग एक गाड़ी में बैठकर आईएसबीटी के नए पुल के नीचे आईपीएस की सट्टेबाजी का काम ऑनलाइन कर रहे हैं, इस सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। वहीं पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चलती कार में एप के जरिए हो रहा था सट्टा
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सिद्धार्थ गुप्ता, जीशान, दीपक कुशवाह, शाहिद खान व अजय बताया गया। मोबाइल व लैपटॉप को चैक किया गया तो आईपीएल सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीनशॉट व फोटो पाये गये। बरामदगी के संबंध में बताया गया कि हम लोग आईपीएल की सट्टेबाजी का काम कर रहे थे। सभी आईपीएल के सट्टे की खाई-बाड़ी का कार्य संयुक्त रूप से करते हैं, इससे उनको मोटा मुनाफ ा होता है। हमसे जो रुपए मिले हैं, वह इसी आईपीएल के सट्टे की खाई-बाड़ी के काम कार में बैठकर करते हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- सिद्धार्थ गुप्ता पुत्र लक्ष्मीकांत गुप्ता निवासी आइकन कॉम्प्लैक्स राजपुर चुंगी।
-जीशान पुत्र इदरेश निवासी बगीची बिंदा भगत थाना ताजगंज।
- दीपक कुशवाहा निवासी लच्छीपुरा विभव नगर थाना ताजगंज।
- शाहिद खान पुत्र अयूब खान निवासी बगीची बिंदा भगत थाना ताजगंज।
-अजय पुत्र हंसराज सूर्या निवासी कहरई मोड़ थाना ताजगंज।
बरामदगी
-लैपटॉप, पांच हजार रुपए
-15 मोबाइल फोन
सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार, उपनि। प्रदीप कुमार प्रभारी सीआईडब्ल्यू मय टीम, अजय कुमार प्रभारी स्वाट मय, सचिन धामा प्रभारी सर्विलांस टीम, सोनू कुमार, राजकुमार बालियान थाना हरीपर्वत ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।