आगरा। किसी भी अफवाह को हवा न मिल सके। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने इंटरनेट सेवा को गुरुवार को ही बंद करा दिया था। शुक्रवार शाम को छह बजे से सेवा बहाली की बात कही थी, लेकिन सबकुछ सामान्य होने की जानकारी के बाद दो घंटे पहले ही शहर में इंटरनेट सेवा का
मोबाइल हो गए हैंग
नेट शुरू होते ही वाट्स एप पर मैसेज की छड़ी लग गई। दो दिन के रुके मैसेज एक साथ आने के चलते लोगों के मोबाइल तक हैंग हो गए।
दौड़ने लगी ओला और जोमैटो
इंटरनेट सेवा बहाल होते ही सड़कों पर जोमैटा, स्विगी के डिलीवरी बॉय और ओला कैब दौड़ती दिखाई देने लगी। होटल और रेस्टोरेंट में भी ऑर्डर आने शुरू हो गए। ठंड में लोगों ने घर से ही खाने के ऑर्डर किए।
वाई-फाई से लिया उधार का नेट
ब्राडबैंड सेवा बहाल होने के कारण शुक्रवार को लोग अपने परिचितों से वाई-फाई का पासवर्ड पूछते नजर आए। उधार का नेट लेकर उन्होंने अपने जरूरी काम निपटाए।े बहाल करा दिया गया।