आगरा(ब्यूरो)। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाने वालों के लिए विशेष ट्रेन शुरू की गई हैं। ताकि राम भक्त 22 जनवरी को अयोध्या मेंं होने वाले कार्यक्रम में पहुंच सकें। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे पुलिस फोर्स ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी, वहीं स्टेशन पर संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को चेक किया। ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई, इससे हर संदिग्ध पर नजर रखी जा सके।
अयोध्या जाने वाले संदिग्ध पर नजर
राम मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। राम मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में हजारों लोग शामिल होने जा रहे हैं। इस बीच ट्रेन से अयोध्या आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों में भी स्कॉड तैनात किया गया है।
ट्रेनों में क्राइम करने वाले लिस्टेड
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी जीआरपी आदित्य लंगहे ने बताया कि आगरा मंडल से बीस ट्रेन अयोध्या जाती हैं, इसमें 17 ट्रेनों में पहले से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है। आज से सभी ट्रेन में स्कॉट तैनात किए गए हैं। स्टेशन पर भी चेकिंग की जाएगी, गुरुवार को डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की जा रही है।
डोर-टू-डोर जाएगी आरपीएफ
पिछले साल ट्रेन में क्राइम करने वाले तीन सौ से अधिक क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया था, इसका डाटा रेलवे पुलिस फोर्स ने तैयार किया था, पुलिस के जवानों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे लिस्टिड किए गए क्रिमिनल्स के घर जाकर इस बात की जानकारी जुटाएं कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं और कहां हैं। इस बात की पूरी संतुष्टी की जाएगी।
स्कैनर लगा कर लगेज चेक
कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को यात्रियों के सामान को चेक किया गया, जहां पर स्कैनर लगे हैं, वहां पर बिना स्कैनिंग के कोई भी सामान अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा पार्सल और सर्कुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग की जाएगी। संदिग्ध लोगों पर खास नजर रखी जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध पर नजर रखने का काम किया जा रहा है, कार्यालय में लगी टीवी स्क्रीन पर कैमरों को ऑपरेट करने का काम किया जाएगा। इस बीच अगर कोई अव्यवस्था नजर आती है तो तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचेगा, इसकी रिपोर्ट दी जाएगी।
सुरक्षा-व्यवस्था पर एक नजर
-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी
-अयोध्या को जाने वाली ट्रेन
20
-ट्रेन मेें तैनात किया गया स्कॉट
20
-एक साल में लिस्टेड किए गए क्रिमिनल्स
300
आगरा मंडल से बीस ट्रेन अयोध्या जाती हैं, जिसमें 17 ट्रेन में पहले से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है। आज से सभी ट्रेन में स्कॉट तैनात किए गए हैं। स्टेशन पर भी चेकिंग के साथ लगेज की स्कैनिंग की गई है।
आदित्य लंगहे, एसपी जीआरपी