आगरा(ब्यूरो)। नगर निगम पर सुबह 10 बजे से प्रत्याशियों और उनके समर्थक वाहनों से पहुंचने लगे थे। समर्थकों ने शाह मार्केट से सूरसदन तिराहे तक फुटपाथ किनारे वाहन खड़े कर दिए। दोपहर 11:30 बजे के बाद नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की भीड़ बढऩे के चलते जाम की स्थिति पैदा होने लगी। एक ओर दीवानी चौराहे से सूरसदन की ओर आने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम लगा। वहीं, स्पीड कलर लैब से नगर निगम की ओर जाने वाले मार्ग पर भी जाम लगा। यह स्थिति शाम करीब पांच बजे तक रही। इस दौरान जाम में तीन एंबुलेंस भी 15 से 20 मिनट तक फंसी रहीं। यातायात पुलिस ने सोमवार को नगर निगम की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया था। जिससे वहां से प्रतिदिन निकलने वाले चालक अपने वाहनों को परिवर्तित मार्ग से लेकर गए।
पालीवाल पार्क और संजय प्लेस में खड़े किए वाहन
सडक के दोनों ओर फुटपाथ किनारे वाहनों को खड़ा करने के चलते पार्किंग को जगह नहीं बची थी। जिसके चलते प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों ने संजय प्लेस और पालीवाल पार्क में अपने वाहन खड़े किए। सूरसदन में कार्यक्रम होने के चलते वहां पहले से ही पार्किंग में जगह नहीं बची थी।