आगरा(ब्यूरो)। बलदेवगंज स्थित सर्राफ मार्केट में बदमाशों ने 21 जनवरी को लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सर्राफ नारायण अग्रवाल की दुकान से छह सोने के चेन लूट कर घटना को अंजाम दिया था। लूटी गई सोने की चेन की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। इस दौरान बदमाशों ने राहगीरों पर फायरिंग भी की थी, इसमें चार लोग घायल हुए थे।
सीसीटीवी में नजर आए लुटेरे
लूट की वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने पांच पुलिस की टीमों का गठन किया था, इन सभी टीमों को अलग-अलग काम दिया गया था, बदमाशों को सर्च करने के लिए ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए हैं, इसमें बदमाशों को ट्रैस किया गया है, इस संबंध में पुलिस की सभी टीमें एक ही दिशा में कार्य कर रही हैं। प्रोटेस्ट कर व्यापारियों को शांत करने के लिए 25 जनवरी को पुलिस ने बैठक की। सर्राफ एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुन सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं एसीपी ग्रीस कुमार का कहना है कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें अलग-अलग कार्य कर रही हैं।
क्या सिर्फ खानापूर्ति है एडीए की नोटिस प्रक्रिया? जिस तरह से हादसे के बाद जानकारी होने के बाद भी गलत जगह नोटिस थमा दिया, उससे सवाल खड़ा होता है कि एडीए में सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति की जाती है।