आगरा। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम जब दिल्ली गेट चौराहे पर पहुंची तो दोनों ओर छोटे-बड़े वाहन खड़े मिले। जो रोड थोड़ी बहुत दिख रही थी, उस पर ठेल-ढकेल वालों ने अपना कब्जा जमा लिया। इसके चलते दिल्ली गेट पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा इस रोड पर कई हॉस्पिटल भी बने हुए हैं। इन हॉस्पिटल में आने वाले मरीज तीमारदारों के वाहन भी रोड की साइड से पार्क होते हैं। इस दौरान फुटपाथ के अलावा रोड को भी कब्जा लेते हैं।
नहीं है पार्किंग की व्यवस्था
दिल्ली गेट पर जो हॉस्पिटल और होटल बने हुए हैं, इसके लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। दिल्ली गेट पर तकरीबन 16 होटल हैं। इसके अलावा एक दर्जन हॉस्पिटल हैं। इसमें एक दो हॉस्पिटल को छोड़ दिया जाए तो किसी होटल या हॉस्पिटल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
मल्टीलेवल पार्किंग का प्रपोजल फाइल में बंद
सिटी में मल्टीलेवल पार्किंग का प्रपोजल फाइलों में बंद है। इसको लेकर कई बाद मीटिंंग हुई, लेकिन ये प्रपोजल आगे नहीं बढ़ सका। गत वर्षो में ताज के पास एक किमी। के दायरे में मल्टीलेवल पार्किंग को सुप्रीम कोट से एनओसी प्राप्त नहीं हो सकी है। वर्ष 2016 में पर्यटन विभाग ने ओरिएंटेशन सेंटर का निर्माण शुरु किया था। इसमें मल्टीलेविल पार्किंग का प्रस्ताव भी शामिल था। इसमें ताज प्रोजेक्ट के तहत 231.85 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस दौरान ओरिएंटेशन सेंटर के निर्माण के लिए शासन द्वारा 30 करोड़ रुपए जारी किए थे। इसमें पर्यटन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट से 11 पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पर्यटन विभाग को अनुमति नहीं मिली थी।
ये हैं अतिक्रमण की वजह
- दिल्ली गेट से लेकर मदिया कटरा तक पार्किग की व्यवस्था नहीं है
- दुकानदारों ने दुकानों को फुटपाथ से भी आगे बढ़ा रखा है।
- ठेल-ढकेल वाले भी वाहनों के बराबर से खड़े होते हैं।
- रोड के किनारे से स्ट्रीट वेंडर भी बैठे रहते हैं।
- पुलिस की मुस्तैदी नहीं
- कोई मॉनीटरिंग नहीं होती
इन स्थानों को कनेक्ट करता है रोड
- दिल्ली गेट
- मदिया कटरा्र लोहामंडी,
- एमजी रोड
- बाग फरजाना
- खंदारी चौराहा
- जेल रोड
- ट्रांसपोर्ट नगर
- जयपुर हाउस
- पंचकुईंयां
जहां भी सिटी में अतिक्रमण होता है, वहां कार्रवाई की जाती है। अह हर रोज कार्रवाई की जा रही है। अभी फतेहाबाद रोड पर कार्रवाई की गई थी।
अनुपम शुक्ला सहा। नगर आयुक्त
-