आगरा। एफमेक के प्रेसिडेंट पूरन डावर ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोविड के चलते शू कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। शू एग्जीबिशन का आयोजन भी नहीं हो सका था। ऐसे में मौजूदा समय में इफ्कोमा की यह एग्जीबिशन शू कारोबार को प्रोत्साहन देने का काम करेगी। शू प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले सभी कंपोनेंट्स एक ही छत के नीचे प्रदर्शित होंगे। जो कि शू कारोबारियों के लिए अच्छा अवसर होगा। इस दौरान बायर सेलर इस मौके पर एक दूसरे से कम्युनिकेट कर फ्यूचर में शू कारोबार की संभावनाओं को तलाश सकेंगे।

डोमेस्टिक मार्केट होगा मजबूत
सीएलई (काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोट्र्स) के चेयरमैन संजय लीखा ने बताया कि शू टेक एग्जीबिशन 52 वें संस्करण को एतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया है। इससे फुटवियर कारोबार को नई एनर्जी प्राप्त हो सकेगी। यह एग्जीबिशन एक ओर बायर-सेलर को एक ही छत के नीचे लाने का काम कर रही है। वहीं नई टेक्नोलॉजी से कारोबारियों को अवेयर करेगी। इसमें यूपी के अलावा कई राज्यों के फुटवियर कारोबारी भाग लेंगे। इस दौरान शू बनाने में उपयोग होने वाले 32 प्रकार के शू कंपोनेंट्स का प्रदर्शन किया जाएगा। ताजनगरी की 7वीं एग्जीबिशन में देश के 75 कारोबारी शिरकत कर रहे हैं। 120 से ज्यादा स्टॉल पर 32 प्रकार से ज्यादा के कंपोनेंट्स का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नई टेक्निक के उपकरण भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

आज होगा शुभारंभ
फुटवियर कंपोनेंट्स एग्जीबिशन शूटेक का उद्घाटन बुधवार को सुबह 10:30 बजे एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शू कारोबार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शू कारोबारियों को सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय एग्जीबिशन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएलई के रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठ, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली, एफमेक के कन्वीनर कैप्टन एएस राणा, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन, इफ्कोमा के कार्यकारी निदेशक एसके वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विकास राठी आदि मौजूद रहे।

सरकार की ओर से तय है टारगेट
सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा ने कहा कि कोविड के समय कई प्रकार की दिक्कतें आईं। अब सरकार की ओर से टारगेट तय कर दिए गए हैं। मेजर टास्क हैं, लेकिन हम उनको अचीव करेंगे। सरकार की ओर से भी मेजर सपोर्ट मिल रहा है। इस बार 1700 करोड़ एलोकेट किया गया है। वहीं, रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठ ने कहा कि लेदर इंडस्ट्रीज को भी टारगेट मिले हैं। हमने सरकार से मांग की थी कि जैसे टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे ही शू इंडस्ट्रीज को भी प्रोत्साहित किया जाए।


इफ्कोमा पर नजर

आयोजन
6 और 7 अप्रैल

टाइमिंग
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे