आगरा। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को दंपती काउंसलिंग के लिए आए थे। दंपती ने बताया कि उनकी शादी को एक वर्ष हुए हैं। पति एक फैक्ट्री में काम करते हैं। पति का आरोप था कि पत्नी बात-बात पर गुस्सा करती है। वह कुछ कहता है तो अनसुना कर देती है। जब मन करता है उसे खरी-खोटी सुना देती है। पत्नी की इस आदत से आए दिन घर में रार होती है। इनकी काउंसलिंग कराई गई।
मेम ससुराल वाले मारते हैं ताना
पत्नी ने काउंसलर को बताया कि पति और ससुराल वाले उसे बात-बात पर ताना देते हैं। पति उसके साथ मारपीट पर आमादा हो जाता है। जिस पर पति ने काउंसलर के सामने कहा कि वह पत्नी का सम्मान करना है, उसे चाहता है। उसने पत्नी की कसम खाते हुए कहा कि उसने कभी उससे मारपीट नहीं की। पत्नी से कहा कि वह यदि सच बोल रही है तो उसकी कसम खाए। जिस पर पत्नी ने उसकी कसम नहीं खाई और खामोश हो गई।
प्यार नहीं करती तो खा सकती थी क सम
काउंसलर ने पति से कहा कि यदि पत्नी उसे प्यार नहीं करती तो उसकी झूठी कसम खा सकती थी। उसने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद पति को भी अपनी गलती का अहसास हुआ। वहीं, पत्नी को भी लगा कि वेबजह शक या अहं नहीं होना चाहिए। काउंसलर के समझाने पर सुलह की गई। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि 40 जोड़ों को काउंसलिंग के बुलाया गया था। जिसमें से छह जोड़ों को विदा किया गया।
रविवार को काउंसलिंग की स्थिति
-पुलिस लाइन में केन्द्र पर काउंसलिंग को बुलाए गए
40 जोड़े
-दोनों पक्ष से उपस्थित रहे जोड़े
15
काउंसलिंग के बाद समझौते
06
एक पक्ष पर एफआईआर
02
प्रथम पक्ष को दी गई आगे की तिथि
15