आगरा। हुनर हाट में देशभर की विभिन्न हस्तकलाओं को देखने और खरीदने का मौका मिलेगा। यहां पर कोलकाता में बेहतर फिनिशिंग के साथ बने मिट्टïी के बर्तन व हैैंडपेंट की हुई साड़ी, दुपट्टïा मिल रहे हैैं तो बिहार मधुबनी पेंटिंग भी अवेलेबल है। यूपी के बागपत की कॉटन बेडशीट, मऊ व रामपुर की मेटल पेंटिंग और मूर्ति के साथ-साथ तमिलनाडु व आंध्रप्रदेश के कपड़े, वाराणसी की जरी क्राफ्ट, लखनऊ की चिकनकारी और ओडिशा की नारियल और पाम पेंटिंग भी मिल रही है।

हुनर हाट में आ रहे लोगों के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों का जायका भी चखने को मिलेगा। यहां पर महाराष्ट्र का बड़ा पाव, दबेली और नागपुर का तर्री पोहा के साथ-साथ मध्यप्रदेश, पंजाब और साउथ इंडिया के पकवान भी खाने को मिलेंगे। यहां पर राजस्थानी चाट, गुजराती ढोकला से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक देशभर के कई व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। हुनर हाट में रोज रात को कई देशभर से आए कलाकार कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।

आज होगा उद्घाटन
हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और विधायक द्वारा किया जाएगा।


केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार शाम को शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट पहुंच गए। यहां पर उन्होंने हुनर हाट में उन्होंने शिल्पियों की दुकानों पर जाकर जायजा लिया और विभिन्न राज्यों की खान-पान की दुकानों पर जाकर जायके का भी आनंद उठाया। नकवी ने कहा कि हुनर हाट देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुनर हाट ने अब तक जाति, क्षेत्र, धर्म की सीमाओं को तोड़ कर समाज के सभी वर्गों के लगभग 10 लाख 50 हजार दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर शामिल हैं।

ऑनलाइन भी बेचे जा रहे उत्पाद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुनर हाट का ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है। यहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामान को देख-खरीद रहे हैं। दस्तकारों, शिल्पकारों को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं।

सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए
हुनर हाट में मिट्टी, कांच, लकड़ी, बांस, बेंत, पीतल, तांबे, रॉट आयरन, चन्दन आदि से बनें हस्तनिर्मित शानदार दुर्लभ उत्पादों के अलावा विश्वकर्मा वाटिका, देश के जाने-माने और उभरते कलाकारों के शानदार गीत-संगीत के कार्यक्रम, लेजर शो, परंपरागत सर्कस, मनमोहक सेल्फी प्वॉइंट्स आदि आकर्षण हैं। यहां पर मेरा गांव, मेरा देश (फूड कोर्ट) भी बनाया गया है।

------------
ये आएंगे कलाकार
आगरा में आयोजित हुनर हाट में प्रत्येक दिन जाने-माने कलाकारों द्वारा विभिन्न गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इसमें शैलेन्द्र सिंह, पंकज उधास, दलेर मेहंदी, अल्ताफ राजा, तलत अज़ीज, मोहित चौहान, रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर, भूमि त्रिवेदी, पूर्णिमा श्रेष्ठ, राजू श्रीवास्तव, निज़ामी बंधू, प्रतिभा सिंह बघेल, दिलबाग सिंह, नेहा खान, मोहित खन्ना, रेखा राज, पी। गणेश, बेला सुलेखा, अंकिता पाठक, जॉली मुखर्ज़ी, अदिति खांडेगल, हेमा सरदेसाई, भूपिंदर सिंह भुप्पी, अनिल भट्ट, हंसिका अय्यर, प्रिया मलिक, रितेश मिश्रा, भूमिका मलिक, आशु बजाज, विवेक मिश्रा, राहुल जोशी, सुप्रिया जोशी आदि अपने गीत-संगीत-परंपरागत नृत्य एवं हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
---------------

हुनर हाट देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाना है। आगरा में देशभर के शिल्पी व कारीगर आए हैैं, यहां पर देश की संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा।
-मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय

हम यहां पर नागपुर से आए हैैं। यहां पर महाराष्ट्र के फूड के प्रदर्शित कर रहे हैैं।
- पंकज बोदेले, कारीगर

हम ओडिशा से आए हैैं और यहां पर पाम, नारियल सहित अन्य पेंिटंग के उत्पाद बेच रहे हैैं।
- सनातन नायक, शिल्पी

हुनर हाट में आगरा पहली बार आया हूं। रामपुर की मेटल आर्ट को बेच रहे हैैं।
- मो। आसिफ, शिल्पी

मैैं बिहार के मधुबनी से आई हूं और मधुबनी पेंिटंग बेच रही हूं। 150 से 15 हजार तक की पेंटिंग अवेलेबल है।
- रजिनी कुमारी, शिल्पी

कोलकाता से आई हूं। यहां पर हाथ से बने मिट्टïी के बर्तन व मूर्तियां बेच रही हूं।
- गोपा साहा, शिल्पी