आगरा। होली और शब-ए-बरात के शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर ताजनगरी मेें पुलिस अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्मानित नागरिकों की बैठक की गई है। होली और शब-ए-बरात में पूरी तरह डीजे बजाने पर रोक रहने की जानकारी दी। एएसपी सत्यनारायण कहा कि किसी भी सूरत में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करने पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों पर नजर
होली के त्योहार और शब-ए-बरात के दौरान शहर और देहात क्षेत्र में पुलिस फोर्स को अलर्ट रखा गया है, वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और मिश्रित आबादी में माहौल खराब करने वालों पर पुलिस निगरानी रखेगी। होली और शब-ए- बरात के समय ऐसे लोग को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी, जो सार्वजनिक स्थानों पर वाइलेंस करने और माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर सकते हैं, हालांकि चुनाव में ऐसे लोगों को पुलिस पहले ही पाबंद कर चुकी है।
ट्रैफिक पुलिस करेगी रूट डायवर्जन
सभी लोगों से सौहार्द और शांति के माहौल में होली और शब-ए-बरात मनाने की अपील की। होली में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, शब-ए-बरात पर व्यवस्था होगी चाक चौबंद रखी गई है। वहीं ऐसे स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया जाएगा, जिससे नालाबंद चौराहे पर वर्ष 2007 की घटना फिर दुबारा ना हो।
थाना प्रभारियों को किया गया अलर्ट
एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि होलिका दहन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा स्थल निरीक्षण किया जाएगा ताकि त्योहार को शांतिपूर्वक कार्य संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को प्रखंड में होली का त्यौहार मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली और शब-ए-बरात हमें शांति सौहार्द और खुशी का पैगाम देता है। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ पेश आएं।