आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस की तरह ही प्रधानमंत्री मातृत्व क्लीनिक का आयोजन हुआ। यह हर माह की 24 तारीख को होगा। उन्होंने बताया कि इसमें गर्भवती महिलाओं की एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा प्रसव पूर्व जांच की गई। एसीएमओ (आरसीएच) डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि जिले के सभी फस्र्ट रैफरल यूनिट(एफआरयू) पर गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफ़लिस, वजन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की नि:शुल्क जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) की वैक्सीन, आयरन, कैल्शियम और आवश्यक दवाएं मुफ्त दी गईं।
अधिकारियों ने किया दौरा
सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव और डीपीएम कुलदीप भारद्वाज ने बिचपुरी सीएचसी पर दौरा किया। शमशाबाद सीएचसी पर डॉ। संजीव वर्मन, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती और डीईआईसी मैनेजर रमाकांत शर्मा ने दौरा किया। यहां पर डॉ। वंदना जैन और डॉ। पिंकी अग्रवाल द्वारा 215 गर्भवतियों की जांच की गई। गर्भवतियों की जांच की गई।
आयरन सुक्रोज की दी गई खुराक
शमशाबाद सीएचसी पर आईं नेहा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में उनकी खून की जांच हुई हैं। हीमोग्लोबिन 6.8 निकलने पर डॉक्टर ने उन्हें आयरन सुक्रोज चढ़ाया और दवा दी । पुष्पा ने बताया कि खून जांच में उनका हीमोग्लोबिन भी कम निकला। उन्हें आयरन सुक्रोज दिया गया और डॉक्टर ने उन्हें खानपान पर ध्यान देने और आराम करने के लिए कहा।
यहां आयोजित हुआ प्रधानमंत्री मातृत्व क्लीनिक
-जिला महिला चिकित्सालय, आगरा
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अछनेरा
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाह
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेरागढ़
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एत्मादपुर
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शमसाबाद