नागपुर: आगरा के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में सात रन देकर छह विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया। उनके इस कारनामे में हैट्रिक भी शामिल है। शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पहले भारत की ओर से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की जीत एक समय आसान लग रही थी, लेकिन दीपक चाहर और शिवम दुबे की जोड़ी ने मैच का पासा पलट दिया। शिवम दुबे चार ओवर में तीस रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम ने 81 रनों की पारी खेली।