आगरा। पुलिस टीम द्वारा एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के 80 फु टा रोड पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान शाहदरा चुंगी की ओर से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। कैंटर में बैठे व्यक्ति पुलिस टीम को चैकिंग करता देख कुछ दूर पहले शाहदरा चुंगी की तरफ कैंटर को रोककर, पीछे मोडऩे का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि दो मौके से भागने में कामयाब रहे।

क्रेटों के नीचे छुपाया था गांजा
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम अमूल्य कुमार व विमल कुमार एवं फ रार आरोपी का नाम उमेश राजपूत व ब्रजेश कुमार बताया गया। भागने का कारण पूछने पर बताया गया कि हमारे कैंटर में सब्जियों की खाली प्लास्टिक की क्रेटों के नीचे अवैध नशीला पदार्थ गांजा छुपा है, जिसके कारण पुलिस को चैकिंग करता देख, कैंटर को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बीच में डिवाइडर होने के कारण हम कैंटर को मोड़ नहीं सके।


मुनाफे में मिलता था आरोपियों को हिस्सा
पुलिस टीम द्वारा क्रेटों के नीचे चैक किया गया तो बोरियों में गांजा बरामद हुआ। वजन कराने पर 4 क्विंटल 72 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में थाना एत्माद्दौला में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि इस गांजे को खरीदने के लिए पैसा उमेश राजपूत लगाता है, जो उड़ीसा में कहीं से खरीदा जाता है। हम तीनों लोग उमेश के लिए काम करते हैं और आगरा में ही फु टकर में बेचने में उमेश राजपूत का साथ देते हैं। मुनाफे में से जिसका जो हिस्सा बनता है, उसको वह मिल जाता है।


गिरफ्तार किए गए आरोपी
-अमूल्य कुमार बिसोई पुत्र सनातन बिसोई निव ग्राम सोना बेडा थाना सोना बेडा 2 जनपद कोरापूट उड़ीसा।
-विमल कुमार पुत्र थान सिंह निव ग्राम नगला मवासी दोकेली थाना मटसेना जिला फिरोजाबाद


मौके से फ रार आरोपी
-उमेश राजपूत पुत्र चन्द्रपाल निव ग्राम उस्मानपुर थाना खंदौली आगरा हाल पता। ब्लॉक अंबेडकर पार्क के पीछे कालिन्दी विहार थाना एत्माद्दौला।
-ब्रजेश कुमार शर्मा पुत्र राम सिंह शर्मा निव नगला मोहनलाल नारायच थाना एत्माद्दौला।

बरामदगी
-4 क्विंटल 72 किलो 800 ग्राम गांजा।
-1 अदद तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
-1 कैंटर यूपी 86 टी 0084 तस्करी में प्रयुक्त।