आगरा(ब्यूरो )। मंगलवार को आगरा में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था। रात को मौसम में बदलाव देखने को मिला था। तेज हवा चलने लगी थी। बुधवार को हल्के बादल छाए रहे, जिससे सूरज के तेवर नरम पड़े। इसके साथ ही हवा चलने से मैक्सिमम टेम्प्रेचर में गिरावट आई।
आज भी राहत के आसार
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के तापमान से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम था। मिनिमम टेम्प्रेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मंगलवार के तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि गुरुवार को गर्मी से और राहत मिलेगी। बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है। शुक्रवार को गरज के साथ बौछार पडऩे के साथ तेज हवा चल सकती है।
प्रदेश के शहरों की स्थिति
क्रम, शहर, मैक्सिमम टेम्प्रेचर (डिग्री सेल्सियस में)
1, झांसी, 42.5
2, उरई, 41.2
3, आगरा, 38.9
4, फतेहगढ़ 38.2
---------
इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम मैक्सिमम फोरकास्ट
09 मई 26 37 बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश
10 मई 26 36 तेज हवा के साथ बारिश
11 मई 24 37 आसमान साफ रहेगा
12 मई 25 38 आंशिक रूप से बादल छाएंगे
13 मई 25 38 आंशिक रूप से बादल छाएंगे, बारिश की संभावना
14 मई 24 39 आसमान साफ रहेगा