12.37 बजे, भगवान टॉकीज
अब करेंगे ट्रैफिक रूल्स को फॉलो
आगरा में यातायात माह के तहत स्कूल-कालेजों में अभियान चलाकर स्टूडेंट्स को ट्रैफिक रूल्स के लिए लगातार अवेयर किया गया जा रहा है। इसी कड़ी में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से रविवार को पुलिस के सहयोग से रेडियो सिटी द्वारा वाहन चालकों को अवेयर किया गया। ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए प्रेरित किया, वहीं दूसरों को भी इसका पालन कराने की शपथ दिलाई। ऐसे वाहन चालक जो ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी कर रहे हैं, उनको शपथ दिलाई कि वे अब भविष्य में जब भी वाहन चलाएंगे तो ट्रैफिक रूल्स का पालन करेंगे। उनके साथ ट्रैफिक पुलिस के सबइंस्पेक्टर राजीव कुमार सोनकर ने भी उनको भविष्य में ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने को लेकर हिदायत दी।


1.20 बजे, खंदारी.
स्टूडेंट्स बने पब्लिक के लिए रोल मॉडल
खंदारी चौराहे पर अधिकतर ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने वाले स्टूडेंट्स देखे गए, आसपास कोचिंग सेंटर्स हैं, जहां आने वाले स्टूडेंट्स बाइक और एक्टिवा पर छात्राएं ट्रिपलिंग करते देखी गईं। उनको आईनेक्स्ट, रेडियो सिटी की टीम द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से शपथ दिलाई गई, कि आगे से वे ट्रैफिक रूल्स का पालन करेंगे और साथियों को भी इसके लिए बोलेंगे। इस दौरान खासतौर पर बच्चों और युवाओं को जो सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं, उनको प्रेरित किया गया। छात्राओं से समाज के लिए रोल मॉडल बनकर मिसाल पेश करने को प्रेरित किया।

2.10 बजे, दीवानी चौराहा
सफेद और पीली रेखा लाइफ लाइन
ट्रैफिक पुलिस ने रूल्स की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई, वहीं उनको जागरुक करते हुए पुलिस ने कहा कि सड़क पर दिखने वाली सफेद एवं पीली लाइन हमारी जीवन की रेखाएं हैं। जितना ज्यादा हम नियमों का पालन करेंगे उतना ही सभी का जीवन सुरक्षित रहेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनांद ओझा ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने को कहा। कार और दुपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी। ट्रैफिक नियमों का पालन करने और गाड़ी तेज रफ्तार में न चलाएं, इसके बाद सभी को ट्रैफिक रूल्स की शपथ दिलाई गई।

वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किया जागरूक
ट्रैफिक रूल्स का पालन करानेे को लेकर रविवार को भगवान टॉकीज खंदारी, दीवानी चौराहों पर रविवार को व्यावसायिक और निजी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई।

कोहरे में डिपर फॉग लाइट का करेें इस्तेमाल
कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोडी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है। व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे सफेद, पीछे लाल और वाहन के दोनों तरफ पीले रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही चालकों को जानकारी दी जा रही है कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डिपर लाइट का इस्तेमाल करें। फॉग लाइट का इस्तेमाल होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा।

इन बेसिक रूल्स को करें फॉलो
-कार चलाते समय ट्रैफिक रूल्स के साथ सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।
-टू व्हीलर चालक खुद भी लगाएं हेलमेट और पीछे बैठने वालों को भी लगाने को कहें।
-शराब पीकर वाहन बिल्कुल भी न चलाएं, इससे दूसरे भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
-ट्रैफिक नियमों का पालन करने और गाड़ी तेज रफ्तार में न चलाएं।
-सर्दी के मौसम में कोहरे में डिपर फॉग लाइट का करेें इस्तेमाल



जल्दी में हेलमेट लगाना भूल गए, पता नहीं चला कि मार्केट में जाना है, आगे से ट्रैफिक रूल्स का पालन कराएंगे।
आभा, टू व्हीलर चालक


आगे से में खुद भी नियमों का पालन करुंगी, दूसरों को भी ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करूंगी
सृष्टि, टू व्हीलर चालक


हम जानते हैं, हेलमेट लगाना आवश्यक है, इस बार मॉफ कर दी दीजिए, आगे से खुद, साथ परिवार के सदस्यों को भी इसका पालन कराएंगे।
मुस्कान, टू व्हीलर चालक


वाहन चालकों को अवेयर करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने के लिए प्रेरित किया जाता है, ऐसे लोग जो रूल्स की अनदेखी कर रहे हैं, उनके चालान किए गए, हिदायत देकर रूल्स फॉलो करने के लिए कहा गया है।
अरुन चंद, एसपी ट्रैफिक