आगरा(ब्यूरो)। Agra News: पीडि़त व्यक्ति ने 18 मई को थाना ट्रांस यमुना पुलिस को लूट की सूचना दी थी, इसमें बताया कि उनका ट्रक नुनिहाई रोड बजरंग पेट्रोल पंप के पास खड़ा था, ट्रक में परिचालक सुभाष सो रहा था। रात करीब एक बजे के बाद कुछ लोग ट्रक के अंदर आए परिचालक सुभाष को बंधक बना लिया और ट्रक लूटकर मथुरा की ओर ले गए। चालक के हाथ-पैर बांधकर रैपुरा जाट की तरफ खेतों में फेंक दिया। इस संबंध में थाना ट्रांसयमुना में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

ट्रक बेचने से पहले पकड़े लुटेरे
सोमवार को शातिर लुटेरे ट्रक बेचने के लिए सिकंदरा से आगे लोहा फैक्ट्री के पास सर्विस रोड पर खड़े थे, उसके पास एक कार में कुछ लोग बैठे थे, जो ट्रक को बेचने की बात कर रहे थे। इस संबंध में एक सूचना पुलिस को मिली, संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की और अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए चारों लुटेरों के पास से एक कार, एक ट्रक के अलावा मास्टर चाबी, तमंचा, कारतूस, 4 मोबाइल, 4 अन्य वाहनों की नंबर प्लेट, एक लॉक तोडऩे का उपकरण बरामद किया है।

ट्रक लूटकर सस्ते में करते थे सेल
पकड़े गए शातिरों ने पुलिस को पूछताछ पर अपना नाम फिरोज, सद्दाम हुसैन, एम सहरोज एवं फरमान बताया है। बरामदगी के संबंध में आरोपियों ने बताया कि हम लोग ट्रक आदि को लूट कर सस्ते में बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। बरामद चाबी से हम लोग वाहन का लॉक तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

गुमराह करने को बदलते थे नंबर प्लेट
पुलिस को आरोपी फिरोज ने बताया कि यह स्विफ्ट कार उसकी है, इसी कार से पांच अन्य साथी प्लानिंग बनाकर ट्रक लूटने की घटना करते थे। ट्रक लूटने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उन वाहनों की नंबर प्लेट बदल दिया करते थे। इस दौरान कहीं भी चेकिंग में वे आसानी से निकल जाते थे।

ट्रक लूटने को आए थे आगरा
शातिर लुटेरों ने बताया कि वे ट्रक को लूटने के लिए आगरा आए थे, रविवार को हाईवे किनारे एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस ट्रक को लूटने में उनके दो अन्य साथी नफीस पुत्र निसार निवासी किठौर, जिला मेरठ एवं मुकर्रम पुत्र सुलेमान निवासी मुरादपुर थाना सिंभावली मिल जिला हापुड़ भी शामिल हैं। इन दोनों ने इस ट्रक को यहां पर खड़ा कराकर, यह कहकर गए थे कि हम ट्रक को ठिकाने लगाने की व्यवस्था करके तुम लोगों को फोन करेंगे, तुम लोग ट्रक को वहीं लेकर आ जाना। पूर्व में भी शातिर कई जिलों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
-फिरोज पुत्र नन्हें निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात
-सद्दाम हुसैन पुत्र असलम निवासी नानऊ थाना सरधना जनपद मेरठ
-एम सहरोज पुत्र एम मारूफ निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात
- फरमान पुत्र नाजिम निवासी मुरादपुर थाना सिंभावली मिल जनपद हापुड़

लुटेरों से बरामदगी
-घटना में इस्तेमाल कार
-एक ट्रक लूटा हुआ
-मास्टर की, लॉक तोडऩे का उपकरण
-तमंचा और 2 कारतूस



ट्रक लुटेरों को अरेस्ट किया गया है, ये हापुड़ और मेरठ के रहने वाले हैं, कार से घूमकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। रविवार को इन्हें अरेस्ट किया गया है। इनके पास से लूट का ट्रक भी बरामद किया गया है।
-राकेश कुमार सिंह, एसीपी छत्ता