आग बुझाने में 50 हजार लीटर लगा पानी
घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है। शहजादी मंडी स्थित नंद प्लाजा से आग के साथ धुंआ उठने लगा। ये देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहले पहुंच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ां पहुंची लेकिन आग और भी विकराल हो रही थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मंगवाईं। साढ़े 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर पाया काबू। आप पर काबू पाने के लिए 50 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है।

पहले जिम में लगी फिर रेस्टोरेंट में
थाना सदर प्रभारी नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण पता चला है। जिम और रेस्टोरेंट के मालिक के बारे में पता किया जा रहा है। लाखों के नुकसान की संभावना है। प्रत्यक्षदर्शियों के नंद प्लाजा के तीसरी मंजिल पर जिम बना हुआ है। आग की लपटें पहले जिम से निकल रही थीं। चहूंओर धुआं उठने लगा था। इसके बाद आग की लपटें रेस्टोरेंट तक पहुंच गईं। दोनों में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

चार घंटे, आठ दमकलें
नंद प्लाजा की तीसरी मंजिल पर जिम बना हुआ है। प्लाजा के दूसरे माले पर पिज्जा स्टोर और रेस्टोरेंट बना हुआ है। जिम में लगी आग ने दूसरी मंजिल के रेस्टोरेंट को भी चपेट में ले लिया था। आग को बुझाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड को चार घंटे से अधिक समय लग गया। सुबह 9.30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए 7 दमकलें बुलाई गईं। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।


ग्राउंड फ्लोर की दुकानें बची
तीन मंजिला भवन के दो तल लपटों में घिरने से आग ग्राउंड फ्लोर की दुकानों तक पहुंचने की आशंका से दुकानदार ङ्क्षचतित हो गए। आठ फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने करीब तीन घंटे कोशिश के बाद आग काबू में की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी।

बॉक्स-------------
जूता कारखाने में लगी आग
सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे तोरा चौकी निवासी देवेंद्र के जूता कारखाने में आग लग गई। देवेंद्र और उनका परिवार फस्ट फ्लोर पर रहता है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने जूता कारखाना है। शार्ट सर्किट से कारखाने में आग लग गई। परिवार में जगार होने पर वह समय रहते बाहर आ गया। फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे में आग बुझाई। तब तक कारखाना और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जल चुका था।

बॉक्स
जिम और रेस्टोरेंट खाक
नंद प्लाजा की तीन मंजिला इमारत में ग्राउंड में 10 दुकानें हैं। पहले और दूसरे फ्लोर तल पर हाल हैं। प्रथम तल पर बाह निवासी सुबोध पांडेय का रेस्टोरेंट और डीजे लाउंज है। दूसरे फ्लोर पर छीपीटोला निवासी शिव कुमार का जिम है। सुबोध पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे जिम में लगे एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी। सुबह युवक वहां पहुंचे तो धुंआ निकलता देखा। एसी के बराबर में लगे पर्दों ने आग पकड़ ली। जिसने पूरे जिम को चपेट में ले लिया। ये आग प्रथम तल पर उनके रेस्टोरेंट में लगे एसी तक पहुंच गई। जिसने रेस्टोरेंट और डीजे लाउंज को चपेट में ले लिया।



आग को काबू पाने के लिए आठ फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को लगाया गया है, साढ़े चार घंटे में आग की लपटों पर काबू पाया गया। आग को समय रहते बुझाया गया है, इससे ग्राउंड फ्लोर की दुकानें बच गईं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
देवेंद्र कुमार ङ्क्षसह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी