आगरा। पकड़े गए शातिरों ने जीआरपी को अपने नाम विपिन शर्मा और शंकर विष्ट बताए हैं। बता दें कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर सीओ रेलवे दरवेश कुमार के नेतृत्व में गठित जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात दोनों को खेरिया पुल के पास से दबोच लिया। पकड़े गए शातिर विपिन शर्मा पुत्र बुद्ध प्रकाश शर्मा निवासी पटेल नगर दिल्ली बताया है। वहीं दूसरे शातिर शंकर विष्ट पुत्र दिल बहादुर विष्ट निवासी लोहाघाट उत्तराखंड, हाल निवासी कनाट प्लेस नई दिल्ली बताया गया है।
ऐसे देते थे अंजाम
जीआरपी की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि हम स्टेशन पर घूमते रहते हैं। इस दौरान पैसेंजर्स के कीमती मोबाइल को चार्जिंग के दौरान पलक झपकते ही उड़ा लेते थे। वारदात को स्टेशन के प्लेटफॉर्म, बुकिंग हाल व सर्कुलेटिंग एरिया आदि से पार करते थे.उनको राहगीरों को मुसीबत का बहाना बनाकर बेच देते थे। अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई सुधीर कुमार, दिलीप कुमार चौकी प्रभारी राजामंडी, कांस्टेबल, राजाराम, अवधेश सिंह, आशीष तिवारी, नदीम, राजीव आदि मौजूद रहे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK