आगरा(ब्यूरो)। शहर में तीन बाइसिकिल स्टेशन आई लव आगरा, ईस्ट गेट वीआईपी एंट्री, शिल्पग्राम बनाए गए हैं। यहां से राइड पर जाने के लिए साइकिल रेंट पर ली जा सकती है। लॉन्चिंग दो फरवरी से 13 फरवरी तक साइकिल सर्विस बाधित ही रही, लेकिन 14 फरवरी से इस साइकिल राइड करने वालों में क्रेज दिखा। 14 से 29 फरवरी तक 138 ट्रिप्स किए गए। इससे 4110 रुपए का फेयर भी प्राप्त हुआ।

एक हजार साइकिल आएंगी
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और अहमदाबाद की तर्ज पर आगरा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल की सुविधा की शुरुआत की गई है। आगरा स्मार्ट सिटी के तहत एक हजार इलेक्ट्रिक साइकिल आएंगी। इसके लिए 100 चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। यह स्टेशन स्कूल-कॉलेज, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐतिहासिक बिङ्क्षल्डग्स समेत अन्य के समीप होंगे। पहले चरण में 40 इलेक्ट्रिक साइकिल आ गई हैं। प्रत्येक साइकिल में ग्लोबल पोजीशङ्क्षनग सिस्टम (जीपीएस) लगा हुआ है। एप को किसी भी रूप में डिलीट नहीं किया जा सकता है। साइकिल को चोरी करने या फिर नुकसान पहुंचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 200 रुपए की सिक्योरिटी धनराशि जमा करानी होगी।


ले सकते हैं सदस्यता
इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए सदस्यता का भी प्रावधान किया गया है। एक साल का सदस्यता शुल्क एक हजार रुपए होगा। तीन माह का 300 रुपए, एक माह का 150, टूरिस्ट कार्ड होने पर प्रतिदिन का 50 रुपए, ताज कॉरिडोर-टू वे पास होने पर 15 रुपए प्रति व्यक्ति।

यह है साइकिल का किराया
टाइम, मेंबरशिप न होने पर, मेंबरशिप होने पर
30 मिनट, 10 रुपए, मुफ्त
30 से 60 मिनट, 20 रुपए, 10 रुपए
61 से 90 मिनट, 40 रुपए, 20 रुपए
91 से 120 मिनट, 60 रुपए, 30 रुपए
121 से 150 मिनट, 60 रुपए, 30 रुपए
---
इलेक्ट्रिक साइकिल
साइकिल को पैडल से भी चलाया जा सकेगा। अधिकतम गति 25 किमी होगी। बैट्री को निकाला भी जा सकेगा। पूरी तरह से बैट्री चार्ज होने पर यह 40 किमी की दूरी तय करेगी।
---
बच्चों को सीधे नहीं दी जाएगी
अगर कोई बच्चा संबंधित सेंटर पर पहुंचता है तो उसे इलेक्ट्रिक साइकिल नहीं दी जाएगी। बच्चे के साथ किसी बालिग का होना जरूरी है। खासकर उसके पास भी मोबाइल होना चाहिए, जिसमें माई बाइसिकिल्स एप डाउनलोड करना जरूरी है। इसे किसी भी रूप में डिलीट नहीं किया जाएगा।
---
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी शुरू
फतेहाबाद रोड स्थित आर्चिड फार्म हाउस के सामने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। एक बार में छह वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो पहिया, ऑटो और चार पहिया वाहन शामिल है। चार्जिंग मशीन में तीन सॉकेट हैं। वाहन स्वामी को 17 रुपए प्रति यूनिट और जीएसटी का भुगतान करना होगा।

यहां मिलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल
- आई लव आगरा
- ईस्ट गेट (वीआईपी एंट्री)
- शिल्पग्राम


शहर में तीन बाइसिकिल स्टेशन हैं। सभी कार्य कर रहे हैं। फरवरी में 138 ट्रिप्स साइकिल की हुईं हैं। साइकिल सर्विस को लेकर लोगों में लगातार क्रेज दिख रहा है।
सौरभ अग्रवाल, चीफ डाटा ऑफिसर, स्मार्ट सिटी

मैं हाल ही में ताजमहल विजिट करने गया था। इस दौरान साइकिल स्टेशन देखकर काफी अच्छा लगा। मैं साइकिल चलाना चाहता था, लेकिन किसी कारण नहीं चला पाया।
दीपक शर्मा

साइकिल सर्विस की शुरुआत अच्छी है। सिर्फ ताजमहल के आसपास ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य एरियाज में भी इसकी शुरुआत होनी चाहिए।
हरेंद्र शर्मा

साइकिल चलाना तो सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। साइकिल सर्विस में लगातार इजाफा होना चाहिए।
गौरव ठाकुर