छात्रों ने पेश की रंगारंग प्रस्तुतियां
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ। एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ। सीबी जदली ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद प्ले ग्रुप से केजी के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम केजी के नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा समूह गायन प्रस्तुत किया गया।
क्लास में प्रवेश देने का प्रोसेस शुरू
क्लास एक के बच्चों ने डांस का प्रदर्शन किया। अन्य कार्यक्रमों में अंग्रेजी कैरोल्स पर आधारित नृत्य, कविताएं, नाट्य, किंडरगार्टेन का परिचय आदि रहे। इसके बाद केजी के छात्रों कार्तिक प्रकाश व शनाया शर्मा को चेयरपर्सन शाइनिंग स्टार अवार्ड तथा मो। शाह व आयत को प्रिंसिपल एप्रीशियेसन अवार्ड से सम्मानित करके क्लास एक में प्रवेश देने की प्रक्रिया का आरम्भ हुआ।
दी गई ग्रेजुएट की डिग्री
डॉ। एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी छात्रों को क्लास एक में प्रवेश होने पर शुभकामनाए दी। उन्होंने पेरेंट्स से बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। प्रधानाचार्य डॉ। सीबी जदली ने कार्यकम के अंत में धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ग्रेजुएशन सेरेमनी के माध्यम से छात्रों को यह संदेश दिया गया है कि वह अब शिक्षा के अगले स्तर में प्रवेश कर चुके हैं एवं उन्हें बेहतर प्रदर्शन कर अपने शहर एवं अपने परिवार का नाम रोशन करना है।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीन एकेडमिक्स एचएल गुप्ता, किंडर चैंप की कॉर्डिनेटर दीपा शर्मा, किंजल जैन, रिपी कक्कड, चरनजीत कौर जान्या जयसिंघानी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।