ड्राई फ्रूट््स कंपनी से छोड़ी नौकरी
पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट््स एंड स्पाइस कंपनी संजय प्लेस के निदेशक समेत अन्य पर 10 मई को एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मुकदमा हरीपर्वत थाने में दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि शेरगढ़ मथुरा निवासी सौरभ पालीवाल वर्ष 2019 में गुरुग्राम में ड्राई फ्रूट््स कंपनी में सेल परचेज विभाग में नौकरी शुरू की। गाजियाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम के थोक व्यापारियों से रिश्ते बनने के बाद उसने 2021 में उसने नौकरी छोड़ दी।
पहले सौदों में एडवांस भुगतान कर बनाई साख
एक साल दूसरी कंपनी में नौकरी के बाद सिद्धार्थ नाम से अपनी कंपनी रजिस्टर्ड कराई। संजय प्लेस में कार्यालय खोलकर काम शुरू किया। पहले सौदों में उसने एडवांस भुगतान कर साख बनाई। अप्रैल में चेन्नई तमिलनाडु की लाइफ स्पाइस इंडिया कंपनी से एक करोड़ रुपये के मसाले और कर्नाटक के बेलगांव की स्मार्ट केश्यू एसएलपी कंपनी से एक कुंतल काजू मंगाने के बाद कंपनी और गोदाम पर ताला डाल दिया। कमिश्नर ने बताया कि निदेशक सौरभ बीए फेल है। उसके साथ संदीप गुर्जर, अमित, ललित निवासीगण शेरगढ़ मथुरा और अलवर राजस्थान निवासी राजवीर और संजय को संजय प्लेस के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 575 बोरे इलायची, लौंग, जीरा, 49 कार्टून जावित्री, 20 टिन काजू, दो फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं।
टैक्स चोरी के कारण बेचते थे सस्ता माल
360 रुपए काजू और 380 में बेचा मखानाचेन्नई और कर्नाटक की कंपनी से लिए गए माल को आगरा, गाजियाबाद और दिल्ली के व्यापारियों को बेचा। 360 रुपये प्रति किलोग्राम काजू और 380 रुपये प्रति किलोग्राम मखाना बेचने की जानकारी मिली है। कंपनी के शातिर बताते थे कि टैक्स चोरी के कारण वे सस्ते में माल बेचते हैं।