आगरा(ब्यूरो)। यह तब हुआ है, जब जेल में अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी। बंदियों के एग्जाम में उत्तीर्ण होने पर अभिनेता और उनकी फिल्म की टीम ने अधीक्षक को बधाई संदेश दिया है।

सभी ने उत्तीर्ण की परीक्षा
जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीडी सलोनियां ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड एग्जाम में 5 बंदियों ने एग्जाम दिया था। दसवीं की परीक्षा में सूरज पुत्र काशीराम सिकंदरा, 62.33 फीसदी, सुमित पुत्र मुकेश कुमार, एत्माद्दौला 67.66 फीसदी रहा। वहीं इंटरमीडिएट में दानिश खान पुत्र अब्दुल सलाम, खंदौली, 52.6 फीसदी, मनीष शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा थाना सिकंदरा ने 53.8 फीसदी, सौरव पुत्र मनोज, शाहगंज ने 54 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं।

बंदियों की रीयल लाइफ पर थी फिल्म
जेल अधीक्षक ने बताया कि फिल्म दसवीं की शूटिंग सेंट्रल जेल परिसर में हुई थी। इसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दसवीं परीक्षा पास की थी। इस फिल्म का असर बंदियों की रीयल लाइफ पर हुआ। उन्होंने परीक्षा के लिए तैयारी की। इसके बाद परीक्षा में पास भी हुए। इसकी जानकारी फिल्म के निदेशक तुषार जलोटा और निर्माता के साथ अन्य सदस्यों को दी गई थी। उन्होंने बंदियों के लिए बधाई संदेश भेजा। कहा कि यह सुनकर काफी खुशी हुई है। हम हमेशा चाहते थे कि ऐसी फिल्म हो जो शिक्षा के महत्व को प्रसारित करें। इसलिए प्रयास किया। यह हमारे लिए अनूठा अनुभव रहा।


बंदियों पर फिल्म दसवीं का असर
सेंट्रल जेल में फरवरी और मार्च 2021 में फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी। इसमें नेता गंगाराम चौधरी की भूमिका में अभिषेक बच्चन थे। नेता जेल में आने के बाद दसवीं करते हैं। उन्होंने दसवीं पास करके दिखा दिया। फिल्म की शूटिंग के बाद स्क्रीनिंग भी हुई थी। इसके बाद टीम ने बंदियों को पढऩे के लिए यामिनी और अभिषेक ने किताबें दी थीं। इसका असर बंदियों पर पड़ा।


जिला जेल में 5 बंदियों ने एग्जाम दिया था। मंगलवार को इसका रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। दसवीं के 2 और इंटरमीडिएट के 3 बंदियों ने एग्जाम दिया था। जेल प्रशासन की ओर से एग्जाम से संबंधित बुक्स मुहैया कराई थी।
पीडी सलोनियां, अधीक्षक जिला जेल