आगरा(ब्यूरो)। सीएमओ ने बताया कि अभियान के तहत हर पूरे जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शनिवार को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 5 लाख 28 हजार बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने नौ माह से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं।

नौ बार दी जाती है खुराक
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की कुल नौ खुराक दी जाती हैं। विटामिन-ए की कमी से बच्चों में नजर का कमजोर होना, रात्रि के समय कम दिखाई देना, अंधेपन का शिकार हो जाना, रूखी आंख, रूखी त्वचा और त्वचा से संबंधी समस्या हो सकती है.इसलिएबच्चों को विटामिन ए की खुराक देना बेहद आवश्यक है।

बच्चों को पिलाई खुराक
रेनू ने बताया कि उनका बेटा तीरथ पांच साल का है। उसकी अंतिम विटामिन ए की खुराक रह गई थी। जो उन्होंने आज पिलवा ली है। उनका बच्चा तंदरुस्त है। दिलीप ने बताया कि उनकी बेटी पलक साढ़े चार साल की है। उसे नौ माह की उम्र से विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। आज उसने आठवीं खुराक पी ली है। अब केवल उसकी एक खुराक बची है।

इस दौरान नगला पदी यूपीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। सुनीता सिंह, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज, राहुल, न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल संस्था से विद्या व नगला पदी यूपीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


जिले में एक माह तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी और रूटीन इम्युनाइजेशन किया जाएगा।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ


विटामिन-ए की दवा पिलाने के फायदे
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
- रतौंधी, नजर का कमजोर होना जैसी समस्याएं दूर रहती हैैं।
- रूखी त्वचा और त्वचा से संबंधी समस्या दूर रहती हैैं।