यहां लगा हेल्थ कैंप
बुधवार को शमशाबाद रोड स्थित ऑल सेंट स्कूल और विजय नगर कॉलोनी स्थित ईरा मॉडल पब्लिक स्कूल में हेल्थ मीटर का आयोजित हुआ। इसमें रेनबो हॉस्पिटल और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी व हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स द्वारा स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। ईरा मॉडल पब्लिक स्कूल में बच्चों के पैरेंट्स को भी उनकी हेल्थ के प्रति जागरुक किया गया और बच्चों के लिए स्कूल को एल्बेंडाजोल की दवा भी दी गई।

इन डॉक्टर्स का रहा सहयोग
हेल्थ मीटर में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल से डॉ। शहजान कादरी, और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आगरा के प्रेसिडेंट डॉ। एके गुप्ता,खुशी लाल, जीवनीमंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। मेघना शर्मा व केंद्र का स्टाफ ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।

सभी स्टूडेंट्स को दिया फिटनेस सर्टिफिकेट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित हेल्थ मीटर में सभी स्कूल के स्टूडेंट्स की डॉक्टरों की टीम ने स्टूडेंट्स की आंख, वजन, दांत, नाखून आदि शारीरिक मापदंडों की जांच की। इस दौरान उन्हें सुपरफूड की जानकारी दी गई। उन्हें सलाह दी गई कि वे अपने टिफिन में हेल्दी डाइट में फलों का लाएं ताकि उनका विकास हो सके। जांच के बाद डॉक्टरों की टीम द्वारा हेल्थ फिटनेस प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

एक्टिविटी पर रखें फोकस
एक्टिविटी के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने स्टूडेंट्स को उनके हेल्थ के लिए क्या-क्या अच्छा और क्या खराब है, इसके बारे में विस्तार से बताया। डेली रूटीन बेहतर करने के टिप्स दिए ताकि उनका संतुलन बना रहे। इसे फॉलो करने के साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करने की बात कही। ताकि हर कोई हेल्दी और फिट बने। इस दौरान सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। स्कूल के समस्त स्टाफ समेत शिक्षकों ने भी बच्चों की बेहतर केयर व फ्यूचर के लिए योगदान किया। बच्चों ने भी डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी कई सवाल पूछे।


बच्चों के सही खान-पान और साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
-- डॉ। एके गुप्ता, प्रेसिडेंट, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आगरा

कैंप में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पैरेंट्स को भी उनकी डाइट को लेकर बताया गया। बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल की दवा भी दी गई।
- डॉ। मेघना शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जीवनीमंडी पीएचसी

बच्चों की हेल्थ को ट्रेक करते रहना जरूरी है। इसके लिए हेल्थ कैंप काफी अच्छी पहल है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का शुक्रिया।
- ईरा शर्मा, प्रिंसिपल, ईरा मॉडल पब्लिक स्कूल

बच्चों की सेहत का ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल का धन्यवाद।
- आनंद सिंह, वाइस प्रिंसिपल, ऑल सेंट स्कूल शमशाबाद