टीचर ने की छात्रा से मारपीट
छात्रा के पेरेंट्स का कहना है कि उनकी बेटी को आईफ्लू हो गया है, इस बात से नाराज टीचर ने बेटी के साथ मारपीट की है। विरोध करने पर स्कूल प्रशासन की ओर से बच्ची को स्कूल से निकल दिया गया। छात्रा के परिजनों का कहना है कि बेटी को आईफ्लू हो गया था, दो अगस्त को बेटी स्कूल गई थी, आंखों में जलन होने पर वॉश रूम में वो अपनी आंखें धोने गई, तभी स्कूल की एक टीचर ने बेटी के बाल पकड़ कर खींचा, पूरे कैंपस में घूमाने के बाद स्कूल से निकाल दिया।

अमानवीय व्यवहार से अवसाद मेें छात्रा
स्कूल टीचर के इस तरह किए गए अमानवीय व्यवहार से छात्रा मानसिक अवसाद में हैं। छात्रा के दोस्तों ने उसके घर जाकर पूरी घटना बताई, अगले दिन छात्रा की मां मोनिका घटना का विरोध करने स्कूल पहुंची, तो स्कूल प्रशासन ने नाराज होकर बेटी की टीसी उनको थमा दी। पजिनों को आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने उनकी बेटी को पढ़ाने से मना कर दिया है।

स्कूल में नहीं दिया प्रवेश
शुक्रवार को छात्रा रोजाना की तरह स्कूल पहुंची तो उसे प्रवेश नहीं करने दिया। इस व्यवहार से नाराज छात्रा की मां स्कूल के गेट के पास धरने पर बैठ गईं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ने स्कूल प्रशासन से बात की, इसके बाद छात्रा को प्रवेश दिया गया। इस संबंध मेंं सिंबोजिया स्कूल के संचालक जीएस राना ने संपर्क किया गया था। लेकिन उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं हो सका।


पूर्व में भी हो चुकी है डीएम से कंप्लेन
पिछले साल साकेत कॉलोनी के रहने वाले शिवेन्द्र ने अपनी बेटी क्लास सात की छात्रा से खराब व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। उन्होंने बताया के बेटी के साथ अभद्रता की थी, इसके बाद एक और मामला सामने आया, जिसमें फीस जमा नहीं करने पर छात्रा को एग्जाम से बाहर कर दिया, धूप मेें बैठाकर रखा था।