आगरा। 'वैलेंटाइन में अपने साथी को खुश करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें और एक शानदार गिफ्ट हासिल करेंÓइस तरह का कोई भी मैसेज अगर आपके मोबाइल पर भी आता है तो सतर्क हो जाएं। वैलेंटाइन वीक में एक्टिव साइबर क्रिमिनल आपके इमोशन से खेलकर बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। इस तरह के कई मामले शहर में आ चुके हैं। साइबर सेल ने भी सोशल मीडिया के जरिए सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की है।
केस1
सदर थाना क्षेत्र के इंद्रापुरम में रहने वाली रोहिणी के मोबाइल पर दो दिन पहले मैसेज आया। मैसेज में लिखा गया था कि अगर वैलेंटाइन पर फ्री गिफ्ट हासिल करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें। मैसेज में एक लिंक दिया हुआ था। रोहिणी ने उस लिंक पर क्लिक किया। तभी मोबाइल पर एक ओटीपी आया। उन्होंने लिंक से खुले वेब पेज पर ओटीपी एंटर कर दिया, इसके बाद अकाउंट से दो ट्रांजेक्शन हुए। इसमें करीब 12 हजार रुपए अकाउंट से पार हो गए। इस मामले में थाना सदर में कंप्लेन की गई, जहां से मामले की जांच साइबर सेल फॉरवर्ड कर दी गई।
केस2
मूलरूप से हाथरस के रहने वाले प्रियांशु एक कंपनी में कार्यरत हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जो उनके नजदीकी ने भेजा था। इसमें वैलेंटाइन पर फ्री गिफ्ट हासिल करने के लिए लिंक दिया हुआ था। प्रियांशु ने लिंक पर क्लिक किया तो वेब पेज खुल गया। साथ ही ओटीपी भी मोबाइल पर आ गया। उन्होंने ओटीपी वेब पेज पर एंटर नहीं किया, जिसके चलते उनके अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं हो सका। लेकिन उन्होंने पुलिस की साइबर सेल में इसकी शिकायत की।
साइबर सेल ने जारी किया अलर्ट
साइबर सेल ने मैसेज को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि शातिर ठग
एक लिंक भेज रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि साइबर ठग किस तरह वैलेंटाइन पर कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को ठगने के लिए जाल बिछा रहे हैं। शातिरों के झांसे में आने वाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
एक कंपनी का हो रहा इस्तेमाल
साइबर प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि साबइर शातिर सोशल मीडिया के जरिए ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। एक कंपनी के लोगो का इस्तेमाल कर वैलेंटाइन डे गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है। यह मैसेज तेजी से वायरल भी हो रहा है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि कुछ आसान प्रश्नों का उत्तर दीजिए और आकर्षक गिफ्ट पाइए। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें भाग लेने वाले मोबाइल फोन तक जीत सकते हैं। ऐसे में मैसेज को फॉलो करने वाले लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
मुफ्त के गिफ्ट से रहें दूर
साइबर एक्सपर्ट सचिन सारस्वत ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लें। मुफ्त में गिफ्ट देने वाले मैसेज के झांसे में कभी न फंसे। साइबर ठगी से बचने के लिए संबंधित कंपनी द्वारा भी इस संबंध मेें सोशल मीडिया पर अलर्ट किया गया है।
ठगी से कैसे करें बचाव
-किसी भी तरह के ऑफर और लालच में न आएं
-अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर जानकारी शेयर न करें।
-फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, आसान पासवर्ड न रखें।
-कोई रुपए की मांगता है, तो पहले मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें।
-बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं।
-फ्री ऑफर के लालच से दूर रहें।
वर्जन
वैलेंटाइन वीक को लेकर शातिर ठग अलर्ट हो गए हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। ऑनलाइन गिफ्ट लेने से पहले पूरी तरह से जानकारी हांसिल कर लें। सर्च इंजन कस्टमाइजेशन में ऐसे लिंक पहले पायदान पर रहते हैं। वर्तमान में वैलेंटाइन वीक को ठगी का जरिया बनाया है।
सुल्तान सिंह, साइबर प्रभारी