आगरा। गिफ्ट शॉप वाटिका के ओनर पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस वक्त गिफ्ट सीजन का पीक है। वेलेंटाइन वीक में लोग खूब गिफ्ट खरीदने के लिए आ रहे हैैं। उन्होंने कहा कि पहले हमें कोरोना वायरस के कारण उम्मीद नहीं थी कि इतना कारोबार हो जाएगा। लेकिन संक्रमण कम होने से कारोबार को उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये मिल रहे गिफ्ट
पंकज ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में चॉकलेट, टेडी बियर, विशेष ग्रीटिंग कार्ड, शोपीस इत्यादि अवेलेबल हैैं। उन्होंने बताया कि इस बार चॉकलेट की भी विशेष रेंज आई है। फूल कारोबारी टिंकू ने बताया कि शादियों, चुनाव के साथ वेलेंटाइन वीक में फूलों की डिमांड बढ़ गई है। इस बार वेलेंटाइन वीक में रेस्टोरेंट्स ने भी अपनी तैयारी की है। वेलेंटाइन वीक के हिसाब से रेस्टोरेंट की सजावट की गई है। वेलेंटाइन स्पेशल डिश भी तैयार किया गया है। रेस्टोरेंट संचालक राहुल भदावर ने बताया कि युवा जोड़े ही नहीं नवविवाहितों में भी वेलेंटाइन वीक को लेकर क्रेज होता है। ऐसे में रेस्टोरेंट में स्पेशल डिश तैयार करा रहे हैं।