आगरा(ब्यूरो)। शहर में रविवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। इसके बाद धूप निकल आई। दिनभर आसमान साफ रहा। लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। मिनिमम टेम्प्रेचर इसके चलते सामान्य टेम्प्रेचर से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से मिनिमम टेम्प्रेचर व मैक्सिमम टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिलेगी। मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इससे सुबह और रात सर्द होने से ठिठुरन बढ़ेगी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार सुबह धुंध के साथ कोहरा छा सकता है। बुधवार को दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। इसके बाद कोहरा पड़ सकता है। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि दो से तीन दिन में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके बाद मिनिमम व मैक्सिमम टेम्प्रेचर कुछ दिन स्थिर बना रहेगा।
इस तरह रहेगा टेम्प्रेचर
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर ऐसा रहेगा मौसम
11 दिसंबर 10 25 आसमान साफ रहेगा
12 दिसंबर 10 24 सुबह कोहरा और ओस
13 दिसंबर 9 24 बादल छाए रहेंगे
14 दिसंबर 9 24 बादल साफ रहेंगे
15 दिसंबर 9 24 कोहरा और ओस
16 दिसंबर 9 24 कोहरा और ओस
नोट:::टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में.