आगरा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि निराश्रित महिला लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर आधार कार्ड को लिंक करा सकती हैं। इस बारे में निदेशक महिला कल्याण मनोज राय ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। निराश्रित महिलाओं के आधार का प्रमाणीकरण सितंबर के पहले सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डीएम आगरा ने सभी एसडीएम व बीडीओ को नोडल अफसर नामित करते हुए निराश्रित महिला पेंशनर्स के आधार प्रमाणीकरण के लिए लेखपाल, संग्रह अमीन, कर निरीक्षक, नगर निगम के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहा। आदि कर्मचारियों को लगाकर एक सप्ताह में आधार प्रमाणीकरण के निर्देश दिए हैं।


ब्लॉक का नाम लम्बित लाभार्थियों की संख्या
अकोला 1070
विचपुरी 1130
बरौली अहीर 1252
एत्मादपुर 1182
खंदौली 1443
अछनेरा 1602
फतेहपुरसीकरी 1128
खेरागढ़ 1121
सैंया 1187
जगनेर 1165
फतेहाबाद 1309
शमशाबाद 1617
बाह 1032
पिनाहट 681
जैतपुर कलां 779
--------------------
17698

नगरीय क्षेत्र
आधार प्रमाणीकरण लम्बित लाभार्थियों की सूची
तहसील का नाम लम्बित लाभार्थियों की सूची
सदर 17461
एत्मादपुर 1301
किरावली 412
खेरागढ़ 307
फतेहाबाद 247
बाह 253
----------------------------
19981