आगरा। छत्रपति शिवाजी के सेनापतियों के 14वें वंशजों की मौजूदगी में मराठी कलाकारों ने अपनी युद्ध कला का प्रदर्शन किया। यात्रा संयोजक मारुति आभा गोले ने बताया कि आज भी हम लोग शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दर्शाई और बताई गई युद्ध कला और करतब का अनुसरण करते हैं। इस मौके पर महाराष्ट्र से आई महिला कलाकारों ने भी युद्ध कला में तलवारबाजी व लाठी कला का प्रदर्शन किया।

सेनापति वंशजों ने भी दिखाई सहभागिता
कोठी मीना बाजार स्थित कोठी पर आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए 100 सदस्य दल ने कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई, जिसमें छत्रपति शिवाजी के सेनापति के 14वें वंशज भी सम्मिलित हुए। गरुड़ उड़ान मुहिम के अध्यक्ष मारुति गोले ,उपाध्यक्ष दिग्विजय सर जे राव सहित दर्जनों लोगों ने सहभागिता दिखाते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है जब वीर शिवाजी के नाम से भव्य संग्रहालय उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा है। 99 दिन तक मुगल शासक औरंगजेब की कैद में छल से रहने वाले शिवाजी महाराज की स्मृति में कोठी मीना बाजार में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के मुताबिक़ ऐसे स्थल पर 100 फोटो मुछी छत्रपति शिवाजी की भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। ऐसा होने से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आपसी सौहार्द के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। संग्रहालय में छत्रपति शिवाजी की वीरता कार्यकुशलता और युद्ध कौशल क्षमता से संबंधित दृश्यों को संग्रहीत किया जाएगा।


इनकी रही मौजूदगी
गरुड़ उड़ान यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर महाराष्ट्र से आए वीर शिवाजी के सेनापति वंशजों के साथ कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद, अलौकिक उपाध्याय ,वात्सल्य उपाध्याय, महाराष्ट्र समाज आगरा की ओर से मुकुल सोमानी, विकास पंडित ,डॉ। अविनाश ,प्रमोद मोहन पांडे ,सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय गोयल,डॉक्टर नीता शिंदे, सियाराम प्रजापति, दीप विनायक पटेल युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष ललित शर्मा महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।