आगरा। सुबह 11 बजे नगर निगम का एक ट्रक कूड़ा लेकर कुबेरपुर लैंडफिल साइट जा रहा था। इस ट्रक को रोहित राणा नामक ड्राइवर चला रहा था। इस दौरान ट्रक से धुंआ उठने लगा। इस बात की भनक केबिन में बैठे न तो निगम कर्मी को लगी न ही ड्राइवर को लगी। जब ट्रक वाटर वक्र्स चौराहे पर पहुंचा तो आग की लपटें उठने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धीरे-धीरे आग की लपटों ने ट्रक को आगोश में ले लिया। लोगों के हल्ला मचाने पर ड्राइवर और कर्मचारी ने कूदकर जान बचाई। इस बारे में सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने बताया कि शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि शॉट सर्किट के चलते आग लगी थी।

पौन घंटे तक रुका रहा ट्रैफिक
आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रक में आग लगने से आगरा-दिल्ली हाईवे पर पौन घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ा आग पर काबू पाती। उससे पहले ट्रक जलकर खाक हो चुका था। आग बुझाने के बाद हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य हो सका।