आगरा. स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम कभी भी आगरा आ सकती है। यह टीम दो सप्ताह तक यहां रहेगी। सिकंदरा, दयालबाग, कमला नगर, ताजगंज, ईदगाह सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण करेगी। लेकिन इससे ठीक पहले डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। हर दिन स्वच्छता कारपोरेशन की टीम नगला बूढ़ी, दयालबाग, ईदगाह, काङ्क्षलदी विहार, बोदला, शाहगंज सहित अन्य क्षेत्रों में नहीं जा रही है। इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई है।


हर दिन सुबह नहीं पहुंच रहीं गाडिय़ां
नगर निगम के सौ वार्डों से हर दिन 800 टन कूड़ा निकलता है। निगम प्रशासन ने स्वच्छता कारपोरेशन पर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी है। कारपोरेशन के पास 100 गाडिय़ां हैं। हर दिन कूड़ा कलेक्शन करना होता है लेकिन जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टरों द्वारा ठीक से निगरानी नहीं की जा रही है। इससे हर दिन सुबह गाडिय़ां नहीं पहुंचती हैं।
---
- हर दिन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है। निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है।
अंकित यादव, नगला बूढ़ी
---
- हर दिन खुद ही कूड़ा फेंकने के लिए जाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी स्वच्छता कारपोरेशन की टीम नहीं पहुंच रही है।
अमन चौधरी, दयालबाग
---
- पांच दिनों से कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही बरती जा रही है। इससे क्षेत्रीय लोग परेशान हैं।
अभिषेक फौजदार, ईदगाह
---
यह हैं जिम्मेदार : अपर नगरायुक्त एसपी यादव, जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीपर्वत महेंद्र ङ्क्षसह, जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर लोहामंडी रामू सागर, जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर ताजगंज अमान शाहिद, जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर छत्ता इंद्रजीत ङ्क्षसह।
---
- दयालबाग सहित कई अन्य क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन न होने की शिकायतें मिल रही हैं। स्वच्छता कारपोरेशन के अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टरों को निगरानी के लिए कहा गया है।
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त और प्रभारी अधिकारी सफाई

----
- 800 टन कूड़ा हर दिन निकलता
- 450 टन सूखा कूड़ा शामिल
- 350 टन गीला कूड़ा शामिल
- 50 टन सिल्ट निकलती
- 4.20 लाख भवन