आगरा(ब्यूरो)। थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र मेें चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी मांगेलाल सैंया चौराहे के आगे पावर हाऊस के सामने दखलीपुरा के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। वो आगरा से बाहर जाने की फिराक में था।

शातिर ने स्वीकारी लूट और चोरी
पुलिस के पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम मांगेलाल बताया। घटनाओं के संबंध में बताया गया कि वो अपने साथियों के साथ घरों व सार्वजनिक स्थानों पर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देता था। माह मई 2022 में उसने अपने साथी के साथ शादी के कार्यक्रम में सोने व अन्य सामान रखे हुए बैग को चोरी कर लिया था।


मौज-मस्ती में खर्च की रकम
आरोपी ने बताया कि चोरी की रक म उसने सामान को बेचकर अपने शौक-मोज में खर्च कर दी थी। इस संबंध में जानकारी पर पता चला कि उसके खिलाफ थाना सैंया में कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उसने साथियों के साथ अन्य थाना क्षेत्रों में कई चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। गैंगस्टर के संबंध में थाना सैंया पर गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था।


गिरफ्तार किया गया आरोपी
-मांगेलाल पुत्र एदल सिंह केसर विहार कॉलोनी कौलक्खा थाना ताजगंज


शातिर पर अलग-अलग थानों में दर्ज 29 मुकदमे
-थाना सैंया में दर्ज केस
03
-थाना ताजगंज में दर्ज केस
13
-थाना फतेहपुर सीकरी में दर्ज मामले
02
-थाना सदर में दर्ज मामले
07
-थाना सिकंदरा में दर्ज मामले
02
-थाना खेरागढ़ में दर्ज किए मामले
02

आरोपी को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम
सैंया थाना प्रभारी नीलम राणा, उनि राजकुमार गिरि, प्रभारी क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, उनि रामचन्द्र अरुण थाना सैंया, उनि प्रविन्द्र कुमार थाना सैंया, रामवीर सिंह, रियाजुद्दीन, अरविन्द राणा, हरेन्द्र सिंह व संदीप मिश्रा क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, विवेक कुमार, ओमवीर थाना सैंया