आगरा। नाला सफाई की हर रोज मॉनीटरिंग की जाएगी। कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर रोज जेडएसओ मुख्य चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट भेजेंगे। इसके बाद शाम को 5 बजे प्रगति रिपोर्ट को अपर नगर आयुक्त को भेजा जाएगा।

बनाया गया कंट्रोल रूम
नाला सफाई के लिए नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के सुपरवाइजर जाफरी को निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन दो घंटे के अंतराल पर प्रत्येक जोन में कार्यरत जेसीबी चेन मशीन के ड्राइवर से फोन पर रिपोर्ट लेंगे। इसके अलावा अपर नगर आयुक्त द्वारा जेडएसओ को निर्देशित किया गया है कि नाले से निकली सिल्ट को प्रत्येक दो दिन बाद उसे गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया जाए। अगर किसी जोन में सिल्ट के लिए स्थान चिन्हित नहीं है, तो वहां के जेडएसओ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ भ्रमण कर स्थान को चिन्हित कर लें। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अतुल भारती नियमित रुप से नाले सफाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखेंगे। अगर कहीं शिथिलता बरती जा रही है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसएफआई योगेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि वर्कशॉप में उपलब्ध चेन मशीन जेसीबी की उपलब्धता के आधार पर जोन वाइज मशीन उपलब्ध कराएं। इस दौरान मीटिंग में जेएडएसओ महेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामू सागर, अमान शहीद आदि मौजूद रहे।

इस स्थान पर रहेगा यह मटेरियल
लोहामंडी- चार चेन मशीन, दो जेसीबी मशीन
छत्ता जोन - चार चेन मशीन, एक जेसीबी मशीन
हरीपर्वत जोन- चार चेन मशीन, एक जेसीबी मशीन
ताजगंज जोन- चार चेन मशीन, एक जेसीबी मशीन

शहर में कुल नाले- 397
बड़े नाले -31