आगरा। 10 अक्टूबर को सभी 12 जिलों के अभ्यर्थियों के डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस दौरान कोई भी अग्निवीर एक श्रेणी की भर्ती में भाग ले रहा है तो वो एक ही श्रेणी में भाग ले सकेगा। अग्निवीर रिक्रूमेंट रैली के लिए 1.75 लाख युवाओं ने सेना भर्ती में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
इन बिन्दुओं पर की जाएगी व्यवस्थाएं
जिला प्रशासन और सेना भर्ती के अधिकारियों के साथ अग्निवीर रिक्रूमेंट रैली के आयोजन को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसमें डीएम ने ने भर्ती ग्राउंड का समतलीकरण और साफ-सफाई कराने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया। भर्ती ग्राउंड की बेरिकेडिंग, फैंसिंग बाउंड्रीबॉल की फैंसिंग के लिए पीडब््ल्यूडी के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने सीएमओ को मेडिकल कैंप व एम्बुलेंस व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
10 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था
मीटिंग में नगर निगम को 10 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं जलकल विभाग को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए।
डेट जिला तहसील
20 सितम्बर कासगंज कासगंज, सहावर एवं पटियाली
20 सितम्बर ललितपुर तालवेट, माडावरा एवं पाली
21 सितम्बर ललितपुर ललितपुर एवं मेहरोनी
21 सितम्बर झांसी मोठ, धरौली, मौरानीपुर, एवं गरोठा
22 सितम्बर झांसी झांसी
22 सितम्बर जालौन जालौन एवं कालपी
23 सितम्बर जालौनी उरई, माधोगढ़ एवं कोंच
23 सितम्बर इटावा ताखा एवं भरथना
24 सितम्बर इटावा जसवंत नगर, सैफई, इटावा एवं चकरनगर
24 सितम्बर फीरोजाबाद सिरसागंज
25 सितम्बर फीरोजाबाद फीरोजाबाद एवं शिकोहाबाद
26 सितम्बर आगरा बाह
26 सितम्बर फीरोजाबाद टूण्डला
26 सितम्बर हाथरस सिकंदराऊ
27 सितम्बर हाथरस हाथरस एवं सादाबाद
28 सितम्बर हाथरस सासनी
28 सितम्बर मैनपुरी कुरावली, करहल एवं भोगांव
29 सितम्बर मैनपुरी मैनपुरी, किशनी, घिरोर
30 सितम्बर एटा एटा एवं जलेसर
1 अक्टूबर एटा अलीगंज
1 अक्टूबर अलीगढ़ खैर
2 अक्टूबर अलीगढ़ गभाना एवं कोल
3 अक्टूबर अलीगढ़ अतरौली, इगलास
4 अक्टूबर मथुरा छाता, गोवर्धन
5 अक्टूबर मथुरा मथुरा
5 अक्टूबर आगरा खेरागढ़
6 अक्टूबर मथुरा महावन
6 अक्टूबर आगरा एत्मादपुर
7 अक्टूबर मथुरा मांट
7 अक्टूबर आगरा फतेहाबाद
8 अक्टूबर फिरोजाबाद जसराना
8 अक्टूबर आगरा किरावली
9 अक्टूबर आगरा आगरा
----------------------------
नोट: 10 अक्टूबर को सभी 12 जिलों के डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
ये लाने होंगे दस्तावेज
- मैट्रिक प्रमाणपत्र की तीन कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र की तीन कॉपी
- चरित्र प्रमाणपत्र की तीन कॉपी
- रिलेशन प्रमाण पत्र की तीन कॉपी
- खेलकूद प्रमाण पत्र की तीन कॉपी
- सिंगल बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड की तीन कॉपी
- बारहवीं का प्रमाण पत्र तीन कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की तीन कॉपी
- अविवाहित प्रमाण पत्र की तीन कॉपी
- एनसीसी प्रमाण पत्र की तीन कॉपी
- एफिडेविट की तीन कॉपी
- पासपोर्ट साइज 20 फोटो
- एक अभ्यर्थी केवल एक ही श्रेणी में भाग ले सकता है
- भर्ती में भाग लेने के लिए सभी के पास कोविड-19 के टीकाकरण का प्रमाण पत्र होना चाहिए।