लॉटरी के जरिए रकम दो गुना का लालच
पर्ची के नाम पर लॉटरी के जरिए ठगी करने वाले शहर के सार्वजनिक स्थानों पर एक्टिव हैं। पकड़े गए शातिरों ने पुलिस को बताया कि वे मार्केट, हॉस्पिटल और मार्केट आसपास एक्टिव रहते हैं। ऐसे में इस पूरे खेल में तीन चार लोग शामिल रहते हैं। जिसमें गैंग का एक सदस्य लॉटरी की पर्ची बिक्री और इनाम के रूप में रकम दो गुना करने का नाटक करता है। आसपास घूम रहे लोग भी ये नजारा देखते है और लॉटरी की पर्ची खरीद लेते हैं, गैंग के दो साथी लॉटरी खुलने का नाटक करते हैं, वे उनको दो गुना रकम इनाम के रूप में देते हैं, ये देख रहे आसपास के लोग भी पर्ची खरीद लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव फ्रॉड
शातिर जालसाज मोबाइल पर मैसेज, ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट पर ठग लोगों को लॉटरी में महंगे आइटम निकलने का दावा करते हैं। आमजन ऐसे लोगों के प्रलोभन में फंस भी रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं, जिससे लोग अपनी लाखों रुपए की राशि ठगों को दे चुके हैं। इतना ही नहीं व्यक्तिगत जानकारी ठगों से शेयर करने पर इस्तेमाल क्रिमिनल्स गतिविधियों में भी किया जा सकता है। इसलिए इस तरह के किसी भी लालच में ना आएं।
इस तरह भी की जा रही ठगी
क्रिमिनल्स आपको पोस्ट, कोरियर, ई-मेल द्वारा पत्र या स्क्रेच कार्ड भेजते हैं। जिसमे लिखा होता है कि आपने उच्च मूल्य जैसे कि कार, मोटरसाइकिल या इलेक्ट्रोनिक्स आदि का इनाम जीता है। ठगों द्वारा पत्र मे आपको एक फोन नंबर दिया होता है, जिस पर कॉल करने के लिए कहा जाता है या एक नकली बेवसाइट पर निर्देशित किया जाता है। जालसाज द्वारा व्यक्तिगत जानकारी और जमा शुल्क की मांग लॉटरी के इनाम की एक्सपायरी डेट का हवाला देकर की जाती है। इस राशि को नकद में या स्कैमर्स द्वारा नियंत्रित बैंक खातों में किए जाने की मांग की जाती है और जालसाज गलत तरीके से पैसे हड़प लेते हैं और बाद में उसी के साथ फरार हो जाते हैं।
ऐसे रखें सावधानी
-रास्ते में किसी भी अजनबी के झांसे में न आएं, जो रकम दो गुना करने का लालच देते हैं।
-बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड, फोन या ईमेल भेजने वाले को अपनी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा न करें, क्योंकि इससे पहचान की चोरी हो सकती है।
-संदिग्ध ई-मेल का जवाब न दें या संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें क्योंकि वे मैलवेयर या वायरस हो सकता है। ऑनलाइन भेजे गए फार्म को न भरे।
-लॉटरी की राशि लेने के लिए कभी किसी को पहले से एडवांस शुल्क न दें। कोई आपसे पहले शुल्क की मांग नहीं करेगा, यदि आप मनी लॉटरी की राशि प्राप्त करते हैं। याद रखें यदि आपने लॉटरी में भाग नहीं लिया है तो आप कभी भी लॉटरी नहीं जीत सकते है।
लॉटरी के नाम पर ठगी का तरीका लोगों ने अपनाया हुआ है। इस संबंध में थाना हरीपर्वत से चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इसलिए लॉटरी, गिफ्ट या अन्य किसी भी लालच से बचें। इस संबंध में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की गई है।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस
हरीपर्वत से गिरफ्तार किए ठग
-सुभाष यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी स्ट्रीट कॉलोनी, शाहगंज
-संजय पुत्र सोहन लाल निवासी पृथ्वीनाथ फाटक, जोगीपाड़ा, शाहगंज
-भागीरथ गोस्वामी पुत्र भरत उर्फ भरती निवासी रूई की मंडी थाना शाहगंज
-तनुजा उर्फ तनुजा गोस्वामी पुत्र पूरन चंद गोस्वामी, मंडी शाहगंज