आगरा। सर्दियों ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी है कि रेल संचालन पर कोहरे का असर दिखने लगा है। उत्तर मध्य रेलवे ने कोहरे की संभावना के चलते 16 दिसंबर से 18 ट्रेनों को निरस्त किया है। 23 नियमित यात्री ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। दो का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है। आगरा से होकर जाने वाली पांच ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। कोहरे के समय निरस्त होने वाली गाडि़यों की संख्या और बढ़ सकती है।
यह गाड़ी रहेंगी निरस्त
- आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप-डाउन) - 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020
- झांसी-कोलकाता स्वाधीनता सेनानी एक्सप्रेस - 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020
- चित्रकूट धाम-कानपुर इंटरसिटी - 16 दिसंबर से
- चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस - 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020
आंशिक निरस्तीकरण
मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस साप्ताहिक - 16 दिसंबर से 27 जनवरी 2020 व हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक आगरा कैंट-मथुरा के बीच आंशिक निरस्तीकरण रहेगा।