आगरा। सीओ दरवेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया है कि हम गरीब आदमी है। परिवार पालने के लिए सभी मिलकर से काम करते हैं। उन्होंने जीआरपी को बताया कि हम गांजा विशाखापट्नम से लेकर आते हैं। हमें इसको गंतव्य तक पहुंचाना पड़ता है। इसके बदले में हमें 5-5 हजार रुपए मिलते हैं। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में पकड़े जाने के डर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतर कर बस द्वारा दिल्ली जाने की फिराक में थे। उससे पहले ही पकड़े गए।
ये पकड़े गए
पकड़े गए गांजा तस्करों ने जीआरपी को पूछताछ में अपने नाम बलविंदर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी तिरिया सैदपुर थाना नवाबगंज बरेली मौजूदा पता शिमला बहादुर एक्सचेंज टावर रिलाइंस चौकी कैंप थाना कोतवाली ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, सोमरतन पुत्र रामपाल पता उपरोक्त, रंजीत कौर पत्नी लखविन्दर, संदीप कौर पुत्री लखविन्दर बताया है। इस बारे में सीओ ने बताया सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
तस्करों को पकडऩे वाली टीम में ये रहे शामिल
- देवेन्द्र कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी आगरा कैंट, एसआई सुशील कुमार, एसआई दिनेश कुमार, एसआई गौरव चौधरी, हैड कांस्टेबल सुशील तिवारी, साजिद सिद्दकी आदि शामिल रहे। आरपीएफ के कांस्टेबल धमेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।