आगरा (ब्यूरो)। वानिकी नव वर्ष शुभारम्भ के अवसर विभिन्न वानिकी कार्यो तथा अग्रिम मृदा कार्य, पौधशाला कार्य बीज एकत्रीकरण, बीज द्वारा पौधों का रोपण आदि कार्यों के विषय में प्रदर्शनी लगाई गई। एलईडी के माध्यम से तकनीकी जानकारियों दी गई। साथ ही पर्यावरण से संबन्धित नाट्य प्रस्तुतिकरण किया।
एलईडी के जरिए शेयर की जानकारी
इस अवसर पर प्रदर्शनी वाइल्ड लाइफ एसओएस। कोबरा, टीएसए, पारिजात एनजीओ वन विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा लगाई गई, इसमें उनके द्वारा अपने तकनीकी कार्यों के विषय में टूल्स के माध्यम से रोगी प्रस्तुत कर लोगों को दिखाया समझाया गया। मुख्य अतिथि विधायक, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल द्वारा वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की सराहना की।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
आदर्श कुमार, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा द्वारा वानिकी कार्य के विषय में तकनीकी जानकारियों प्रदान की गई। इस अवसर पर इन्दु शर्मा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा, वीके मिश्र सेवानिवृत्त वन संरक्षक वृत्त आगरा, केसी जैन डवलपमेंट फाउंडेशन, मुकेश जैन सत्यमेव जयते रवि बंसल, गौतम सेठ ट्री एम्बूलेस रमन पर्यावरणविद मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष फैक्ट्री एशोसिएशन सिकन्दरा शीला बहल स्वयं सेवी पीके उपाध्याय सेवानिवृत्त प्रभागीय निदेशक मुकेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रभागीय निदेशक, डीपी सिंह, केपीएस स्कूल के स्टूडेंट्स आदर्श कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अरविन्द मिश्र उप प्रभागीय वनाधिकारी आगरा समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग, वन रक्षक अभिषेक कुमार, वनकर्मी एवं अन्य समाज सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।