आगरा(ब्यूरो)। इस दौरान नाले, फुटपाथ पर लगी फड़, अतिक्रमण को हटवाया गया। 15 दुकानदारों के चालान भी किए गए। साथ ही महर्षिपुरम क्षेत्र में नाला सफाई में रैंप तोड़े गए और हरियाली के नाम पर सड़क पर कई फीट अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई। निगम की प्रवर्तन टीम से दुकानदारों और रैंप स्वामियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई।
राजामंडी बाजार में दोनों ओर फड़ लगती हैं
पुराने घने बाजार राजा मंडी में सड़क के दोनों ओर फड़ लगती हैं। वहीं नाले के ऊपर भी अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण रहता है। इस कारण दिनभर जाम लगता है, इससे ग्राहकों को असुविधा होती है। वहीं कुछ दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण कर और करवा रखा है, जबकि कुछ इससे परेशान हैं। नगर निगम की टास्क फोर्स मौके पर पहुंची और फड़ लगाने वालों के साथ ही अतिक्रमण कर रही दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ दुकानदार विरोध जता रहे थे तो कुछ ने शटर गिरा दिए। वहीं महर्षिपुरम में घरों के सामने नाले-नालियों पर बने 15 से अधिक रैंप तोड़े गए। इस दौरान दुकानदारों, मकान स्वामियों से निगम की टीम की नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी डॉ। अजय ङ्क्षसह और एसएफआई संजीव यादव भी मौजूद रहे।
सड़कों को लगातार किया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम की टीम लगातार अभियान चला रही है। पहले ताजनगरी फेज-2, सेंट जॉन्स चौराहे से अवैध चौपाटी हटाने के साथ कारगिल और बेलनगंज में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है।
नुनिहाई में अभियान सात जून को
आगरा। छत्ता जोन स्थित नुनिहाई औद्योगिक अस्थान में कई स्थानों पर सड़क, फुटपाथों और नाले नालियों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रभारी अतिक्रमण डॉ। अजय सिंह के अनुसार यहां पर सात जून को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं ही अपने स्थाई व अस्थाई अवैध निर्माण हटा कर स्वच्छ आगरा के अभियान में सहयोग प्रदान करें।