आगरा (ब्यूरो)। रीजनल स्पोट्र्स ऑफिसर एससी जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 अगस्त तक आयोजित होगी। इसमें यूपी के सभी मंडलों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। 16 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बुधवार को उद्घाटन मैच विध्यांचल और देवीपाटन मंडल के बीच में खेला गया। इस मैच में विध्यांचल मंडल की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले देवीपाटन मंडल की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। विध्यांचल मंडल की टीम की ओर से खिलाड़ी विजय और शिवम ने एक-एक गोल दागकर टीम को विजयी बनाया। दूसरा मैच वाराणसी बनाम झांसी खेला गया। इसमें वाराणसी की टीम ने झांसी को बुरी तरह से हराया। वाराणसी की टीम ने 12 गोल दागे, वहीं झांसी की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। वाराणसी की टीम 12-0 से विजयी रही। वाराणसी की ओर से खिलाड़ी यशदीप ने तीन गोल, अमन पटेल, समीर, नीरज, अवनीश, सरन, जयकमल, वंश, प्रशांक ने एक-एक गोल किए। तीसरा मैच प्रयागराज और आजमगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में भी आजमगढ़ ने प्रयागराज को एक तरफा 5-0 से शिकस्त दी। पांचवां मैच चित्रकूट बनाम मेरठ होना था। लेकिन चित्रकूट की टीम नहीं आ सकी। इस कारण मेरठ मंडल की टीम को वॉकओवर घोषित कर दिया गया।
यह रहे निर्णायक
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी, मनोज तिवारी, मनोहर सिंह, इमरान, अजय यादव, आयुष चाहर, राहिल अनवर, परमजीत सिंह, विकास भाटी, मो। फरहान, महेश चंद्र, इमरान, मो। फरमान अहमद रहेंगे।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक के रूप में अजीत सिंह का स्वागत एथलेटिक्स कोच कल्पना चौधरी ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, जिला बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ। बीना लवानिया, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, स्पोट्र्स ऑफिसर सविता श्रीवास्तव, अरविंद यादव, मास्टर हॉकी के अध्यक्ष राजीव सोई, जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद शीतलानी, रिटायर्ड स्पोट्र्स ऑफिसर एसएस चौहान, प्रमोद कुमार गुप्ता, कल्पना चौधरी, रघुनाथ चौहान, आदित्य चौहान व शहर के अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
आगरा में यूपी सबजूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसमें प्रदेशभर की मंडल की टीमें खेलने आईं है। बुधवार को उद्घाटन मैच हुए।
- एससी जोशी, आरएसओ